पति ने गोलगप्पे खिलाने से किया मना मायके आकर बैठ गई बीवी अब इस शर्त पर लौटी

Golgappa Lover Wife: यूपी के आगरा से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शादी के टूटने की वजह गोलगप्पा बन जाता. लेकिन अब इसी गोलगप्पे ने कपल की शादी बचा ली है.

पति ने गोलगप्पे खिलाने से किया मना मायके आकर बैठ गई बीवी अब इस शर्त पर लौटी
आपने आजतक कई फ़ूड लवर्स देखे होंगे. सोशल मीडिया तो ऐसे कई फ़ूड लवर्स से भरा पड़ा है, जो खाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. कोई नॉर्थ इंडियन पसंद करता है तो किसी को चाइनीज पसंद है. कोई पिज्जा का शौक़ीन है तो कोई मोमोज का. लेकिन आगरा में रहने वाली एक महिला को गोलगप्पों से इतना प्यार था कि वो पति से तलाक बर्दाश्त कर सकती थी लेकिन इन गोलगप्पों से जुदाई नहीं. मामला आगरा से सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति से नाराज होकर पिछले एक महीने से मायके में बैठी हुई थी. महिला का कहना था कि उसका पति उसे गोलगप्पे नहीं खिलाने ले जाता. साथ ही उसके खाए गोलगप्पों का हिसाब-किताब रखता है. इस वजह से उसे अपने पति के साथ नहीं रहना. गोलगप्पों के कारण शादी की बात तलाक तक चली गई. हालांकि, अब इसी गोलगप्पे ने उनकी शादी बचा दी है. पत्नी ने लगाए ऐसे आरोप जानकारी के मुताबिक़, एत्मादुद्दौला की रहने वाली महिला की शादी नवंबर 2023 में हुई थी. महिला गोलगप्पों की दीवानी थी. लेकिन उसके पति के पास उसे गोलगप्पे खिलाने ले जाने का समय ही नहीं रहता था. इस कारण दोनों में काफी झगड़ा होता था. एक दिन महिला के पति ने उसे कम गोलगप्पे खाने को कहा. फिर क्या था? पत्नी ने हंगामा करना शुरू कर दिया. महिला का आरोप है कि उसका पति उसके गोलगप्पों का हिसाब रखता है. लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि महिला अपने मायके आकर रहने लगी. इस शर्त पर गई वापस महिला एक महीने से मायके में ही थी. जब पति उसे लेने गया तो महिला ने आने से इंकार कर दिया. इसके बाद घरवालों ने मिलकर मामले का निपटारा किया. महिला एक ही शर्त पर वापस आने को तैयार हुई. अब उसका पति हफ्ते में एक दिन उसे चाट-गोलगप्पे खिलाने ले जाएगा. इसी शर्त पर दोनों के बीच सुलह करवाई गई. अब दोनों ही पक्ष खुश हैं. Tags: Husband and wife, Husband Wife Dispute, Husband Wife Divorce Application, Khabre jara hatke, Shocking news, Viral news, Weird newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed