गुड़गांव में रहने वालों के लिए खुशखबरी इन 2 नए रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो

गुरुग्राम के कोने-कोने में मेट्रो पहुंचाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. गुड़गांव के भोंडसी से लेकर रेलवे स्‍टेशन और गोल्‍फ कोर्स एक्‍सटेंशन रोड से सेक्‍टर 5 त‍क मेट्रो के दो नए रूटों को मंजूरी दे दी गई है. जल्‍द ही इन इलाकों में मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी.

गुड़गांव में रहने वालों के लिए खुशखबरी इन 2 नए रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो
गुरुग्राम में घर लेकर रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. गुरुग्राम के कई इलाके मेट्रो से जुड़ने जा रहे हैं. ऐसे में गुरुग्राम निवासियों को ट्रैफिक जाम से छुटकारे के साथ ही बेहतरीन कनेक्टिविटी का तोहफा मिलने जा रहा है. हाल ही में हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) ने गुरुग्राम में दो नए मेट्रो रूट को मंजूरी दे दी है. इन दो नए रूटों से गुरुग्राम के करीब दो दर्जन से ज्‍यादा इलाकों को सहूलियत होने जा रही है. वैसे कनेक्टिविटी के लिहाज से देखा जाए तो साल 2024 गुरुग्राम शहर के लिए शानदार रहा है. इसी साल द्वारका एक्सप्रेसवे (गुरुग्राम हिस्सा) का उद्घाटन किया गया, गुरुग्राम मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो के विस्तार की आधारशीला रखी गई, और गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करने हेतु रीडेवलपमेंट का भी कार्य किया जा रहा है. वही अब हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) के गुरुग्राम में दो नए मेट्रो रूट को मंजूरी देने से इसमें चार चांद लग गए हैं. ये भी पढ़ें  इस शहर में बनने जा रही 600 करोड़ी रेजिडेंशियल टाउनशिप, प्‍लॉट और प्रीमियम विला खरीदने का बड़ा मौका बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर वर्तमान सरकार द्वारा लगातार की जा रही नई पहल शहर के लिए तोहफे के समान है. इस फैसले से शहर में मेट्रो रेल के विस्तार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे नेटवर्क घनी आबादी वाले इलाकों तक पहुंचेगा और उन्हें प्रमुख व्यापारिक जिलों से जोड़ा जा सकेगा. वहीं कनेक्टिविटी में यह बढ़ावा न सिर्फ लोगों को ट्रैफिक से निजात दिलाएगा बल्कि आने वाले समय में गुरुग्राम के रियल एस्टेत मार्केट को अलग रफ्तार भी मिलेगा. ये होगा मेट्रो का पहला रूट एचएमआरटीसी के अधिकारियों की माने तो भोंडसी गांव से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित पहला मार्ग 17 किलोमीटर लंबा होगा और वाटिका चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक, सदर बाजार और गुरुग्राम बस स्टैंड से होकर गुजरेगा. यह मेट्रो रूट मुख्य रूप से सोहना रोड के साथ-साथ होगा और राजीव चौक पर प्रस्तावित दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर आरआरटीएस लाइन के साथ-साथ गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से पहले से स्वीकृत मेट्रो विस्तार से जुड़ेगा. ये होगा दूसरा मेट्रो रूट वहीं, दूसरा मेट्रो मार्ग 13 किलोमीटर लंबा है और यह गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को सेक्टर 5 से जोड़ेगा, जिसमें मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सिग्नेचर टॉवर क्रॉसिंग, राणा प्रताप चौक और अतुल कटारिया चौक पर स्टॉप होंगे. यह मार्ग शीतला माता रोड के साथ-साथ होगा. वहीं यह मार्ग 2031 तक पूरे शहर में एक बड़ा मेट्रो नेटवर्क बनाने के प्राधिकरण के प्रस्ताव का हिस्सा है. बता दें कि साउथ ऑफ गुरुग्राम तेजी से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उभरते हुये रियल एस्टेट हब में से एक है जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और कमर्शियल हब जैसे साइबर सिटी और गोल्फ कोर्स रोड से निकट होने का फायदा उठा रहा है. गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड से निर्बाध कनेक्टिविटी इसे पेशेवर निवासियों के लिए एक आकर्षक शहर बनाती है, जिससे गुरुग्राम में प्रमुख कमर्शियल, रिटेल और मनोरंजन स्थलों तक 15 मिनट की ड्राइव की दूरी पर पहुंचा जा सकता है. ये दोनों ही मेट्रो रूट पूरे साउथ ऑफ गुरुग्राम और एसपीआर क्षेत्र के लिए बेहतरीन कनेक्‍टर साबित होने जा रहे हैं. ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के फाउंडर एंड चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा, ‘गुरुग्राम में दो नए मेट्रो मार्ग बेहतर कनेक्टिविटी देने वाले साबित होंगे. विभिन्न मार्गों पर मेट्रो का यह विस्तार न केवल शहर के बुनियादी ढांचे को बढ़ाएगा, बल्कि निवासियों को अधिक सुविधा भी प्रदान करेगा, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. नतीजतन, इन प्रस्तावित मार्गों पर घरों की मांग में भी वृद्धि की उम्मीद की जा रही है. हाल की रिपोर्टें से पता चलता है कि एनसीआर क्षेत्र में प्रीमियम हाउसिंग मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में एसपीआर, साउथ ऑफ गुरुग्राम और द्वारका एक्सप्रेसवे प्रमुख केंद्र बनने जा रहे हैं.’ वहीं आराइज ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अमन शर्मा ने कहा, ‘ यह तय है कि बेहतर कनेक्टिविटी गुरुग्राम के भोंडसी से लेकर एसपीआर क्षेत्र और साउथ गुरुग्राम में रेजिडेंशियल और कमर्शियल क्षेत्रों को बूस्‍ट करेगी. इससे मांग और प्रॉपर्टी की कीमतें दोनों बढ़ेंगी.’ जबकि ब्रह्मा ग्रुप के एवीपी ऑपरेशंस आशीष शर्मा कहते हैं, ‘गुरुग्राम एक व्यस्त महानगर के रूप में विस्तार कर रहा है, इसलिए ये अतिरिक्त लाइनें न केवल दैनिक आवागमन को आसान बनाएंगी बल्कि परिवहन को भी बेहतर करेंगी. आज गुरुग्राम एक प्रमुख रियल एस्टेट हॉटस्पॉट बन गया है, ऐसे में मेट्रो का विस्‍तार इसे और डेवलप करने जा रहा है.’ गुरुग्राम बन गया है हॉट च्‍वॉइस एनसीआर में गुरुग्राम शहर का कनेक्टिविटी के मामले में कोई जबाब नहीं है. हालांकि बारिश या अन्‍य किसी परेशानी में यहां ट्रैफिक जाम एक समस्‍या भी है लेकिन मेट्रो का जितना विस्‍तार होगा, उतनी ही सहूलियत यहां बढ़ जाएगी. इतना ही नहीं विभिन्न एक्सप्रेसवे होने के साथ-साथ गुरुग्राम एक ऐसा शहर है जहां पर भारतीय रेलवे, रेपिड मेटो, दिल्ली मेट्रो की सुविधा है और आगामी रेपिड रेल की सुविधा भी बढ़ने वाली है. पिछले साल हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) का गठन किया था, जो मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर हब तक 28.5 किलोमीटर मेट्रो विस्तार करने जा रही है. ये भी पढ़ें  कुट्टू का आटा क्‍यों बन जाता है जानलेवा, लोगों को हर साल करता है बीमार? एक्‍सपर्ट ने बताई वजह Tags: Gurgaon election, Gurgaon S07p09, Gurugram, Gurugram newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 11:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed