रात को सड़क पर साइकिल से घूम रहा था IAS अगल-बगल से गुजर रहे थे लोग

Firozabad News: अयोध्या से स्थानांतरित आईएएस ऋषि राज रात को 10 बजे शहर में आए और सबसे पहले नगर निगम पहुंचे. चार्ज ग्रहण करने से पहले ही वह रात में शहर देखने निकले.

रात को सड़क पर साइकिल से घूम रहा था IAS अगल-बगल से गुजर रहे थे लोग
हाइलाइट्स फिरोजाबाद में नए आए नगर आयुक्त ऋषि राज ने साइकिल पर घूमकर किया शहर का निरीक्षण. नगर आयुक्त ने इस दौरान शहर की लाइटों की हालत को देखकर फटकार लगाई. फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद जिला, किसी परिचय का मोहताज नहीं है. इस शहर की कारिगरी की पूरी दुनिया दीवानी है. लेकिन इन दिनों ये शहर अंधेरे में जी रहा है और सांस ले रहा है. क्योंकि विभाग की लापरवाही ने शहर की लाइटों को हालत खस्ता कर दी है और इसी की जांच के लिए शहर में नए आए नगर आयुक्त निकल पड़े. नगर आयुक्त निरीक्षण करने के लिए जब सड़क पर निकले तो बिना किसी लाव-लश्कर के साथ निकले. चुपचाप साइकिल उठाई और फिर शहर के दौरे पर चल पड़े. उनके पीछे- पीछे अधिकारी और कर्मचारी पैदल, साइकिल व बाइक पर दौड़ रहे थे. उनको साइकिल पर देख मुख्य चौराहा व बाजार में लोग चौंक गए. स्मार्ट सिटी को रोशन करने के लिए इनर्जी एफीसिऐंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) कंपनी द्वारा 22 हजार से अधिक एलइडी व हाइमास्ट लाइट लगाई हैं. लेकिन उनकी मरम्मत में लापरवाही बरती जा रही है. इससे हाईवे, सर्विस रोड, मुख्य चौराहा, बाजार से लेकर गली, मुहल्ले अंधकार में डूबे रहते हैं. अयोध्या से स्थानांतरित आईएएस ऋषि राज रात को 10 बजे शहर में आए और सबसे पहले नगर निगम पहुंचे. चार्ज ग्रहण करने से पहले ही वह रात में शहर देखने निकले. इस दौरान स्मार्ट रोड सहित अन्य क्षेत्र अंधकार में डूबे मिले तो नाराजगी जताई. स्मार्ट रोड का यह हाल देख उन्हें शहर के हालातों का अंदाजा हो गया. मंगलवार सुबह उन्होंने चार्ज संभालते ही ईईएसएल कंपनी के प्रतिनिधि, मार्ग प्रकाश प्रभारी के साथ अधिकारियों से शाम को उपस्थित रहने के निर्देश दिए. सात बजे वह नगर निगम कार्यालय से गांधी पार्क, सेंट्रल चौराहा, बर्फखाना चौराहा, गांधी नगर चौराहा, आर्य नगर, तिलक नगर से सर्विस रोड होते हुए सुहाग नगर चौराहे तक गए. डेढ़ घंटे तक साइकिल से कई गलियों में जाकर देखा. इस दौरान पांच दर्जन से अधिक लाइटें खराब मिलीं. गांधी पार्क, सेंट्रल चौराहा, जलेसर रोड, जैन मंदिर पर नगर आयुक्त के साथ अधिकारी व कर्मचारियों को दौड़ता देख लोग आश्चर्यचकित रह गए. Tags: Firozabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 08:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed