फर्जी स्टांप बनाकर करते थे लाखों की ठगी गैंग के सरगना समेत दो को ATS ने पकड़ा
फर्जी स्टांप बनाकर करते थे लाखों की ठगी गैंग के सरगना समेत दो को ATS ने पकड़ा
Gorakhpur Latest News: गोरखपुर-एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. फर्जी स्टांप पेपर गैंग के मास्टरमाइंड नवाब आरजू समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
गोरखपुर. यूपी ATS ने गोरखपुर से 2 स्टांप तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 6.94 लाख रुपए के फर्जी स्टांप पेपर और 72 हजार रुपए के स्टांप टिकट बरामद हुए. तस्करों की पहचान बिहार प्रदेश के सिवान जिले के नवाब आरजू उर्फ लालू और राजू कुमार यादव के तौर पर हुई है. गौरतलब है कि नवाब आरजू गैंग का सरगना है. सरगना नवाब कैंट थाने का वांटेड और 25,000 का इनामी था.
बिहार पुलिस ने कुछ दिन पहले इसी गिरोह के लोगों को पकड़ा था
आपको बता दें कि बिहार पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही इसी गिरोह से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया थ. जबकि इसी साल 5 अप्रैल को गोरखपुर के कैंट थाने की पुलिस ने नवाब के पिता कमरुद्दीन, साहब जादे, ऐश मोहम्मद, रविंद्र दीक्षित, नंदलाल प्रसाद और संतोष गुप्ता को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस को इसी मामले में नवाब की तलाश थी. गैंग के अन्य सदस्य भी ATS की रडार पर हैं.
Lucknow News: NIA-IG की बेटी की संदिग्ध मौत, लखनऊ लॉ यूनिवर्सिटी की थी छात्रा, प्रशासन में मचा हड़कंप
ATS के आईजी ने बताया कैसे पकड़ा शातिर आरोपी को
लखनऊ में एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि सूचना मिली थी बिहार का ये सिंडिकेट गोरखपुर में फिर एक्टिव है. नवाब अपने साथियों के साथ गोरखपुर में फर्जी स्टांप और टिकट सप्लाई करने वाला है. जिसके बाद एटीएस की वाराणसी और गोरखपुर यूनिट को लगाया गया. इनपुट के आधार पर टीम ने घेराबंदी करके नवाब और राजू को गिरफ्तार किया. नवाब को पिछले साल भी गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था.
Tags: Gorakhpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 20:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed