अब पराली की नो टेंशन इस कृषि यंत्र की मदद से बढे़गी खेतों की उर्वरा शक्ति

किसानों के लिए पराली और फसल के अवशेषों को निपटाना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है. पहले किसान इन अवशेषों को जलाकर समाप्त कर देते थे लेकिन इससे मिट्टी की उर्वरता घट जाती है और वायु प्रदूषण बढ़ता है. इसलिए, अब पराली जलाने पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है ताकि पर्यावरण और मिट्टी की रक्षा की जा सके. ऐसे में आप एक खास कृषि यंत्र की मदद ले सकते हैं.

अब पराली की नो टेंशन इस कृषि यंत्र की मदद से बढे़गी खेतों की उर्वरा शक्ति