विजय लक्ष्मी पर होती है लक्ष्मी की वर्षा! इस काम से करती हैं लाखों की कमाई

Sultanpur News: विजय लक्ष्मी उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "एक जिला, एक उत्पाद" के तहत उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं और 300 महिलाओं का नेतृत्व करते हुए उन्हें व्यावसायिक समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही हैं.

विजय लक्ष्मी पर होती है लक्ष्मी की वर्षा! इस काम से करती हैं लाखों की कमाई
विशाल तिवारी/सुल्तानपुर: आज के समय में महिलाएं शिक्षा और व्यापार, दोनों क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. सुल्तानपुर की विजय लक्ष्मी मिश्रा की कहानी इसका बेहतरीन उदाहरण है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और सरकारी सहयोग से एक सफल व्यवसाय की नींव रखी है. विजय लक्ष्मी ने जिला मुख्यालय पर विकास भवन के पास “दीदी शॉपिंग” नाम से एक दुकान खोली है, जिससे वे न सिर्फ अच्छी कमाई कर रही हैं, बल्कि काफी नाम भी कमा रही हैं. खास बात यह है कि इस दुकान के जरिए उन्होंने कई महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए हैं. विजय लक्ष्मी उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “एक जिला, एक उत्पाद” के तहत उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं और 300 महिलाओं का नेतृत्व करते हुए उन्हें व्यावसायिक समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने सुल्तानपुर जिले के तीन ब्लॉक – बल्दीराय, जयसिंहपुर, और कादीपुर – में महिला समूहों का नेतृत्व संभाला है, जो उनके सशक्तिकरण और रोजगार की दिशा में एक बड़ा कदम है. दीदी शॉपिंग में बिकने वाले उत्पाद शहर के विकास भवन के पास स्थित दीदी शॉपिंग में मूंज से बने उत्पाद, विभिन्न प्रकार के अचार, मिट्टी के बर्तन, और नाश्ते के रूप में चाय, पकौड़ी और समोसे जैसे खाद्य पदार्थ बेचे जाते हैं. इस दुकान में महिला कर्मचारियों की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है, जो महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है. इतनी होती है महीने में कमाई विजय लक्ष्मी मिश्रा के अनुसार, दीदी शॉपिंग की मासिक आय 70,000 से 75,000 रुपये तक है. इसमें पूंजीगत व्यय शामिल नहीं है, और लाभ का आंकड़ा मानवीय पूंजी को निकालकर तैयार किया जाता है. Tags: Hindi news, Local18, Sultanpur newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 11:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed