सिलाई मशीन से शुरू किया काम आज हैं 2 कंपनियों की मालकिन
सिलाई मशीन से शुरू किया काम आज हैं 2 कंपनियों की मालकिन
Noida News: नोयडा की रहने वाली शैली दत्ता ने अपने पति और बहन की मदद से 2 कंपनियां चला रही हैं. 2005 में कार्य शुरू करने के बाद आज वह इन दो कंपनियों से 8 करोड़ का टर्नओवर करती हैं. उनकी कंपनी में फॉर्मल फैशन जैसे स्टाइल के साथ हम वेस्टर्न ड्रेसेस तैयार किए जाते हैं.
सुमित राजपूत/नोएडा: किसी ने कहा है कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. ये कहावत नोएडा की रहने वाली शैली दत्ता पर फिट बैठती है.
आज से 19 साल पहले लगभग बीते साल 2005 में नोएडा की रहने वाली शैली दत्ता ने एक सिलाई मशीन के साथ काम करना शुरू किया. धीरे-धीरे उनकी मेहनत और लगन उन्हें आगे बढ़ाती चली गई. आज उनकी गारमेंट्स की नोएडा में 2 कंपनी है और दर्जनों लोगों को रोजगार दे रही हैं. वहीं, उनकी दोनों कंपनियों का सालाना टर्नओवर 7 से 8 करोड़ रुपए है.
अलग-अलग कंपनियों में तैयार होता है माल
शैली दत्ता ने लोकल-18 से बात करते हुए बताया कि फिलहाल नोएडा सेक्टर 63 में उनकी दो ब्रांड है, जिसमे एक पंख वाय शैली एंटरप्राइजेज है, इसमें इंडिया वेयर डोमेस्टिक का ही सामान बनता है. जहां अनारकली, स्टेट कुर्ता, सरारा, गरारा, भारत और एशिया के मार्केट को कवर किया जाता है.
वहीं, दूसरी ब्रांड अली फैशन नाम से है. जिसमें ब्राइडल वेयर और वेडिंग सैनी फॉर्मल फैशन जैसे स्टाइल के साथ हम वेस्टर्न ड्रेसेस को तैयार करते हैं. जो हमारा माल ग्रीस, स्पेन के साथ यूएस एक्सपोर्ट होता है.
कंपनी को कोविड ने दी दोहरी मार
शैली ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि जब 2019 में ये ब्रांड नोएडा में स्टार्ट किया तो शुरुआत में कोविड के कारण बहुत मुसीबत और लॉस झेलना पड़ा था, जिसमे उनके हसबैंड दलजीत सेठी और बहन शिल्पा दत्ता सेठी ने उनका बहुत साथ दिया.
कंपनी में पुरुष और महिलाएं करती हैं कार्य
उन्होंने बताया कि आज उनकी कंपनी में 50 से 60 महिला और पुरुष वर्कर काम कर रहे हैं. जिन्हें वह रोजगार दे रही हैं. आज उनकी कंपनी का डोमेस्टिक और दूसरा एक्सपोर्ट मिलाकर कुल 7-8 करोड़ के करीब का टर्न ओवर है. लगातार 15 साल मेहनत का फल आज उन्हें मिल रहा है. अगर हम हार मान जाते तो ये आज वाली कामयाबी नहीं छू पाते.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 15:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed