किसान करें इस सब्जी की अगेती खेती कम समय में हो जाएंगे मालामाल
किसान करें इस सब्जी की अगेती खेती कम समय में हो जाएंगे मालामाल
जुलाई से लेकर अक्टूबर तक सब्जियों के दाम आसमान छूते हैं. इन दिनों बाजार में हरी सब्जियों की आवक कम हो जाती है. लेकिन किसान अगर अगस्त में फूलगोभी की अगेती खेती करें तो उनको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. गौरतलब है कि अगेती फूलगोभी की खेती जुलाई-अगस्त में होती है. इसकी खेती अभी से शुरू करेंगे तो ठंड की शुरुआत से पहले ही यानी अक्टूबर तक फसल तैयार हो जाएगी. यह फसल बरसात में लगती है, इसलिए ध्यान रखें कि खेत में पानी ना रुके.