वन विभाग ने निकाली पौधों की बारात युवाओं को वृक्षों का महत्व समझाने के लिए

रानीपुर टाइगर रिजर्व के एसडीओ रजीव रंजन सिंह ने जानकारी दी कि एक पेड़ मां के नाम लगाने का उद्देश्य यह है कि अगर आप प्रकृति से जुड़े हैं तो आप सीधे मां की जड़ से जुड़े हैं. कार्यक्रम के समापन के दौरान हमने पौध भंडारा का आयोजन किया.

वन विभाग ने निकाली पौधों की बारात युवाओं को वृक्षों का महत्व समझाने के लिए
विकाश कुमार/ चित्रकूट: देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पर्यावरण को अलग-अलग तरह से अब तक बहुत नुकसान पहुंचाया गया है. विकास के नाम पर लाखों करोड़ों पेड़ काट दिए जाते हैं. इसका आम लोगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. पर्यावरण प्रदूषण से जहां लोगों को तरह तरह की बीमारियां हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ तापमान बेतहाशा बढ़ रहा है. इस बार की गर्मी में जहां कई जगहों पर 47 डिग्री से भी ज्यादा तापमान पहुंच गया वहीं कई इलाकों में एसी और फ्रिज तक काम नहीं कर रहे थे. अब इससे बचने के लिए कई तरह के वृक्षारोपण अभियान चलाए जा रहे हैं. इन अभियानों को सफल बनाने और लोगों को इनसे जोड़ने के लिए कई अनोखे तरीके के अभियान चलाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक अभियान उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में चलाया गया. पौधों की निकली बारात आप को बता से की चित्रकूट जनपद में रानीपुर टाइगर रिजर्व के द्वारा ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए पौधो की बारात निकाली गई. इसके तहत लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की गई है. आपको बता दें कि रानीपुर टाइगर रिजर्व-कर्वी रेंज द्वारा पेड़ लगाओं पेड़ बचाओ जन अभियान के तहत शारदा आदर्श इण्टर कालेज भरतकूप के छात्र-छात्राओं के सहयोग से पौधों की बारात और पौध भण्डारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाने की प्रतिज्ञा लेकर पौध लगाने का प्रण किया गया. इस कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए बच्चों को अनार, अमरूद, आम, जामुन और आंवला आदि के निःशुल्क पौधे वितरित किये गये. एसडीओ ने दी जानकारी रानीपुर टाइगर रिजर्व के एसडीओ रजीव रंजन सिंह ने जानकारी दी कि आज हमने कर्वी रेंज के अंतर्गत पौधों की बारात निकाली है. इसमें शारदा इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स मौजूद रहे. इसमें हमारे द्वारा पौधों की बारात निकलने का यह उपदेश था कि जन-जन तक और देश के भविष्य यानी बच्चों तक यह संदेश जाए की एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं. उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम लगाने का उद्देश्य यह है कि अगर आप प्रकृति से जुड़े हैं तो आप सीधे मां की जड़ से जुड़े हैं. कार्यक्रम के समापन के दौरान हमने पौध भंडारा का आयोजन किया. जिसमें आए हुए सभी स्टूडेंट्स को पौधों का वितरण किया गया और उन्हें संकल्प दिलाया गया कि एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 19:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed