रोड किनारे बनी झोपड़ी में पहुंचा दरोगा गंदे कपड़े में बैठे शख्स को कुछ दिया और
रोड किनारे बनी झोपड़ी में पहुंचा दरोगा गंदे कपड़े में बैठे शख्स को कुछ दिया और
UP News: यूपी के नोएडा में रोड किनारे एक झोपड़पट्टी बनी है. उस जगह सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर लोग रहते हैं. तभी वहां एक दरोगा पहुंचते हैं और जाकर के एक विकलांग शख्स से मिलते हैं और उससे बातचीत करने लगते हैं और उसके हालचाल पूछकर वहां से चले जाते हैं. जिसके बाद लोग दरोगा के घर का पता जानना चाहते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दरोगा एक दिन सड़क के किनारे बनी झोपड़पट्टी में जाता है. वहां पहुंचकर वह एक विकलांग शख्स से मिलता है और उससे बातचीत करता है. बातचीत के दौरान पुलिसवाला उस शख्स से उसके हालचाल पूछता है और फिर वहां से चला जाता है. वहां से जाने के बाद वह दरोगा एक मार्ट मेंं जाकर के परचूनी का सामान खरीदता है, फिर मार्ट से निकलकर वह वापस कार से उसी झोपड़पट्टी में आता है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.
दरोगा वापस झोपड़पट्टी में लौटकर वह कार से उतरकर डिग्गी खोलता है और अंदर से एक कार्टन निकालता है. झोपड़पट्टी में रहने वाले सभी लोग बाहर निकलकर भीड़ लगाकर चुपचाप उस पुलिसवाले को देख रहे होते हैं. तभी दरोगा उस कार्टन को लेकर उस विकलांग के पास जाता है.
रेलवे स्टेशन पर हाथ में बैग लिए खड़ा था युवक, GRP ने प्यार से कहा- बेटा तलाशी कराओ, मिला कुछ ऐसा, भागे अफसर…
ये दरोगा कई लोगों का है रोल मॉडल
विकलांग के पास बैठकर दरोगा कार्टन को खोलता है और उसके अंदर परचूनी का सामान होता है. यह देख वह शख्स उस पुलिसवाले का शुक्रिया अदा करता है. बता दें ये पुलिसवाला कोई और नहीं बल्कि विमल कुमार है और वह यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पोस्टेड हैं. वह कई लोगों के रोल मॉडल हैं. उनके मदद करने के तरीके को लोग काफी पसंद करते हैं.
कार के पीछे लिखे थे 6 शब्द, भागकर पहुंचा दरोगा, पूछा- कौन हो तुम? शख्स ने कहा मैं… जवाब सुन उड़े पुलिस के होश
जरुरतमंदो की करते हैं मदद
SI विमल कुमार अपनी पुलिस की ड्यूटी को तो बखूबी से निभाते ही हैं साथ में वह कई ऐसे लोगों की मदद करते हैं जो बाकई में जरुरतमंद हैं. उनके इस अंदाज को कई लोग पसंद करते हैं. उनका सोशल मीडिया पर thehelpingcop नाम से एकाउंट भी है. उनके वीडियो को लोग बहुत पसंद करते हैं और उनसे मिलने के लिए और घर का पता जानने के लिए कमेंट मैसेज कर पूछते हैं.
Tags: Noida news, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 19:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed