24 घंटे में मिले 4 शव युवतियों की दास्तां सुन निकल पड़ेंगे आंसू 2 लोगों

Gonda News: यूपी के गोंडा जिले से दिल दहलाने वाली घटनाऐं सामने आई हैं. जिले में 24 घंटे के भीतर चार शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दो विवाहित युवतियों ने दहेज प्रताड़ना से तंगाकर जानलेवा कदम उठाया.

24 घंटे में मिले 4 शव युवतियों की दास्तां सुन निकल पड़ेंगे आंसू 2 लोगों
गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीते 24 घंटों में चार शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह सभी मामले अलग-अलग इलाकों के हैं, लेकिन 2 युवतियों के शव मिलने के मामले की दहेज प्रताड़ना के आरोप लगे हैं. तो वहीं एक युवक और एक बुजुर्ग के संदिग्ध हालत में शव मिले हैं. उनकी मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने शनिवार को बताया कि जिले के मनकापुर कस्बे के एक होटल में शनिवार को पूर्वाह्न खोंड़ारे थाना इलाके के बनगांव के रहने वाले मुकेश प्रजापति (26) का शव पुलिस ने बरामद किया. उसके परिजनों ने स्थानीय थाने में बीते 5 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह होटल में तीन दिन पहले कमरा लेकर ठहरा हुआ था. शुक्रवार को पूरे दिन कमरे से बाहर नहीं निकलने पर होटल के कर्मचारियों ने देर रात उसे आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची तो उसका शव फंदे से लटकता मिला. यह भी पढ़ेंः ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर नहीं, गाजा पर चिंतित है कांग्रेस…’ झारखंड में बोले असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि दूसरा शव भी शनिवार की सुबह मनकापुर थाना इलाके के ऐलनपुर ग्रंट के पास नहर में तैरता हुआ मिला. उन्होंने बताया कि गांव फिरोजपुर के मजरे धनवा डिहवा के रहने वाले हंसराज वर्मा (62) के परिवार में आपसी कहासुनी के बाद शुक्रवार को दोपहर बाद साइकिल लेकर घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक उनके वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने पुलिस को सूचना देकर उनकी तलाश शुरू की. शनिवार सुबह मछली बाजार नहर पुलिया के पास उनकी साइकिल और ऐलनपुर ग्रंट गांव के पास नहर में उनका शव बरामद हुआ. मृतक के बेटे रामजस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अपने पिता हंसराज के रूप में की. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि तीसरा शव शनिवार की सुबह कटरा बाजार थाना इलाके के ग्राम पंचायत छिटनापुर (कोरियन पुरवा) में अभिमन्यु की पत्नी पूनम (24) का बरामद किया गया. थाना क्षेत्र के सोनहरा के रहने वाले शिवनाथ ने अपनी बेटी पूनम की शादी साल 2021 में अभिमन्यु के साथ की थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. इसी से तंग आकर शुक्रवार की रात अपने कमरे में पंखे से लटककर पूनम ने आत्महत्या कर ली. आज सुबह पुलिस के पहुंचने पर उसका शव फंदे से उतारा गया. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रकरण में शिवनाथ की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि चौथा शव शुक्रवार की देर शाम खोंड़ारे थाना इलाके के कोटखास गांव के रहने वाली गरिमा सिंह (26) का मिला. उसने अपने कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. गरिमा की मां पूनम सिंह ने बताया कि नवंबर 2023 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के रमईपुरवा गांव के रहने वाले विशाल सिंह के साथ की थी. शादी के वक्त दान दहेज देने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए गरिमा को प्रताड़ित करते थे. दो दिन पहले उसके ससुराल वाले गरिमा को जबरन गांव के बाहर छोड़ गए थे. इससे तनाव में आकर उसने शुक्रवार की शाम अपने कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की मां की तहरीर पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. Tags: Gonda news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 20:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed