मदर्स डे पर यहां से ले जाएं स्पेशल गिफ्ट देखते ही मां हो जाएंगी खुश दाम इतना

मई का महीना है और इस महीने में ही मदर्स डे आता है. मदर्स डे के अवसर पर आप अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए उनको मैगनेट, नेक्लेस, इयर पीस और कई प्रकार की वस्तु तोहफे के रूप में दे सकते है. 

मदर्स डे पर यहां से ले जाएं स्पेशल गिफ्ट देखते ही मां हो जाएंगी खुश दाम इतना
विशाल झा /गाज़ियाबाद:- दुनिया में सबसे प्यारा और सबसे कीमती रिश्ता मां के साथ होता है. मई का महीना शुरू हो चुका है और इसी महीने में मदर्स डे मनाया जाता है. सभी बच्चों की कोशिश होती है कि इस मौके पर अपनी मां को कुछ स्पेशल फील कराया जाए, जिसके लिए मई शुरू होते ही बच्चे गिफ्ट की तलाश करने लगते हैं. अगर आप भी अपनी मां को स्पेशल फील करने के लिए गिफ्ट की तलाश कर रहे हैं और बजट फ्रेंडली कुछ ऐसी चीज देना चाहते हैं, जो आपके माता के चेहरे पर स्माइल ले आए, तो आपके लिए यह खबर है. मदर्स डे पर ऐसे करवा सकते हैं स्पेशल फील गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कनवानी गांव में अस्मि विकास कौशल केंद्र में गरीब तबके की छात्राओं द्वारा मदर्स डे के अवसर पर कई प्रकार की वस्तुएं बनाई जा रही हैं. एक ओर यह सभी वस्तुएं हैंड मेड हैं, तो दूसरी ओर इनकी खूबसूरती आंखों से हट नहीं रही है. बाजार में मिलने वाली सभी वस्तुएं काफी अलग और भावनात्मक लगाव के साथ मौजूद हैं. इन छात्राओं द्वारा मदर्स डे के अवसर पर मैग्नेट, नेकलेस, झुमके और घरेलू तौर पर इस्तेमाल होने वाली चीज बनाई जा रही है. अस्मि संस्था की संस्थापक डॉ. भारती गर्ग ने लोकल18 से कहा कि यह संस्था चार क्षेत्रों में काम करती है, जिसमें प्राइमरी एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट,स्वास्थ्य सम्बंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता और पर्यावरण के प्रति काम करना शामिल हैं. अभी इस संस्था में मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट मिलाकर देखें, तो 100 के लगभग बच्चे यहां पर ट्रेनिंग लेते हैं. मदर्स डे के अवसर पर फ्रिज मैगनेट, झुमके, ज्वेलरी और कई प्रकार के किचन डेकोरेशन से सम्बंधित वस्तु बनाया जा रहा है. इन वस्तुओं की कीमत 200 रुपए से शुरु हो जाती है. ये भी पढ़ें:- किसान के बेटे ने जेईई मेंस किया क्रैक, निःशुल्क कोचिंग क्लास बना होनहार का सहारा, ऐसे की तैयारी संस्था के माध्यम से कर रहीं कमाई बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजलि सिंह कनावनी गांव में रहती हैं और उन्होंने कुछ वर्ष पहले ही यह संस्था ज्वाइन की थी. तब से अब तक अंजलि में काफी बदलाव आया है और कई वस्तुओं को बनाना उन्होंने सीख लिया है. अंजलि का कहना है कि संस्था के माध्यम से उन्होंने कमाई शुरू कर दी है और अपनी पढ़ाई में भी अब वह अपना खर्च वहन कर पा रही हैं. यहां पर मदर्स डे के मौके पर कई प्रकार के आइटम बनाए जा रहे हैं, जिनमें दो से तीन घंटे दिए जा रहे हैं. . Tags: Ghaziabad News, Local18, Mothers Day Special, UP newsFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 16:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed