सेकेंड चांस मॉलजहां सिर्फ 50 रुपए में खरीदें हर सामान गजब का है कॉन्सेप्ट
जिंदगी हर किसी को सेकंड चांस देती है. इसी कमाल के आईडिया के साथ आगरा में सेकंड चांस कलेक्शन सेंटर की शुरुआत हुई है. इस स्टोर में जरूरतमंद लोगों के लिये सिर्फ 50 या उससे भी कम रुपये में कपड़ो से लेकर जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराया जाता है.
