भारत का वो राजदूत जिससे रूस भी खौफ खाता है कंवल सिब्बल की कहानी
Who is Kanwal Sibal: PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के साथ दिखे पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल की तस्वीर चर्चा में है. 1966 बैच के IFS अधिकारी रहे कंवल सिब्बल रूस नीति के बड़े रणनीतिकार माने जाते हैं. कपिल सिब्बल के बड़े भाई कंवल की कहानी कूटनीति, विवाद और विचारधारा के टकराव से भरी है. पढ़ें कंवल सिब्बल की अनसुनी कहानियां.