बिजनेस में घाटा लगा तो गुस्साया शख्स पार्टनर के बच्चों को लटका दिया फांसी पर
Jodhpur News : जोधपुर में कारोबारी रंजिश में दो मासूम बच्चों की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को एक कारोबारी ने ही अंजाम दिया है. उसने अपने पार्टनर के मासूम बेटे और बेटी को फांसी के फंदे पर लटका दिया. डबल मर्डर की इस वारदात से जोधपुर कांप उठा.
