दिल्ली से लड़का किडनैप बागपत ले जा पीट-पीटकर मार डाला मां को किया वीडियो कॉल

UP news in hindi: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक दिल दहला देने वाला सामने आया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले एक छात्र का लोगों ने अपहरण कर लिया. उसे बागपत ले जाया गया. यहां उसे इतना पीटा कि शनिवार को उसकी मौत हो गई....

दिल्ली से लड़का किडनैप बागपत ले जा पीट-पीटकर मार डाला मां को किया वीडियो कॉल
हाइलाइट्स दिल्ली के एक स्टूडेंट को किडनैप कर बागपत ले गए एक ही परिवार के लोगों पर इसे पीट पीटकर मारने का आरोप मां को वीडियो कॉल करके कहा था इसे मार देंगे, एफआईआर दर्ज नई दिल्ली/बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक दिल दहला देने वाला सामने आया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले एक छात्र का लोगों ने अपहरण कर लिया. उसे बागपत ले जाया गया. यहां उसे इतना पीटा कि शनिवार को उसकी मौत हो गई. जिस परिवार पर इस छात्र की हत्या करने का आरोप है, उसका कहना है कि इस स्टूडेंट ने उनकी 19 साल की लड़की का रेप किया था. परिवार का कहना है कि वह उनकी बेटी को ब्लैकमेल भी कर रहा था. हालांकि जान गंवा देने वाले इस छात्र हिमांशु शर्मा की मां इन दावों से साफ इनकार कर रही हैं. ऑनर किलिंग या रेप, मामला पेचीदा… टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा लगता है कि यह ऑनर (हॉरर) किलिंग का मामला भी हो सकता है. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 20 साल के युवक की मां रजनी शर्मा ने कहा, आरोप झूठ हैं. इसमें पूरे केस में किसी लड़की का कोई मामला नहीं है. चाचा अनिल कुमार शर्मा ने कहा, हिमांशु को शनिवार को लड़की के फोन से एक कॉल आया. एक बार जब वह घर से निकला, तो उसके परिवार के चार से पांच सदस्यों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे बागपत ले गए, जहां उसकी हत्या कर दी गई. वहीं बागपत कोतवाली सर्कल अधिकारी हरीश भदोरिया ने मामले में दो की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एएसपी एनपी सिंह ने कहा, अपनी शिकायत में लड़की की मां ने दावा किया कि उसकी बेटी को उसके साथ बलात्कार करने के बाद हिमांशु उसे ब्लैकमेल किए जा रहा था. लड़की ने अपने भाई को यह बात बताई, जो कि बागपत के एक गांव में रहता है. भाई और कुछ रिश्तेदार दिल्ली पहुंचे और युवक को महिला के फोन से मिले मैसेज का लालच देकर अपहरण कर लिया और बागपत ले आए. उनका इरादा उसे सबक सिखाने का था, लेकिन पिटाई बहुत आगे तक बढ़ गई. एफआईआर में लड़की की मां समेत परिवार के सात सदस्यों के नाम हैं जिन पर धारा 140 (हत्या या फिरौती आदि के लिए अपहरण करना), 103 (1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ‘वीडियो कॉल करके कहा, वे उसे मार देंगे…’ पिछले 12 सालों से रजनी अपने पति के परिवार छोड़ने के बाद अपने दो बच्चों, हिमांशु और उसकी छोटी बहन को अकेले ही पाल रही थीं. वह पूर्वोत्तर दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाती हैं और गुजारा करने के लिए कपड़े सिलती है. हिमांशु की मां ने दावा किया कि शनिवार शाम 5 बजे के आसपास बेचैनी महसूस हुई, जब उनका बेटा एक बर्थडे इन्वाइट के लिए घर से चला गया. हिमांशु को फोन किया पर यह ऑफ था. रात 10 बजे तक उसका इंतजार करने के बाद रिश्तेदारों को सूचित किया. वह कहती हैं कि रात करीब 10.30 बजे पड़ोसी महिला और जिसके बेटे ने हिमांशु को फोन किया था, ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि हिमांशु का अपहरण कर लिया गया है. महिला ने अपने परिचित लोगों को वीडियो कॉल भी की जिसमें उन्होंने हिमांशु को अपनी कब्जे में दिखाया और कहा कि वे उसे मार देंगे. यही महिला रजनी को बागपत के एक जंगल में ले गई. वह बताती हैं कि दिल्ली नंबर प्लेट वाली एक कार में हिमांशु था और हर जगह खून बिखरा हुआ था. वह अपने बेटे को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थीं, तभी पीसीआर वैन आई और दो आरोपियों को पकड़ लिया. यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी के आरोप के अनुसार हिमांशु उस लड़की के साथ रिश्ते में था, शर्मा परिवार ने जोर देकर कहा कि उन्हें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है. Tags: Brutal crime, Girl rape, Honour killingFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 15:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed