GATE 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित अब इस दिन से करें अप्लाई पढ़ें डिटेल

GATE 2025 Registration: गेट 2025 की आवेदन प्रक्रिया स्थगित हो गई है. उम्मीदवार अब इसके लिए इस दिन से आवेदन सीधे इस लिंक gate2025.iitr.ac.in के जरिए भी कर सकते हैं.

GATE 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित अब इस दिन से करें अप्लाई पढ़ें डिटेल
GATE 2025 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Roorkee) रुड़की ने GATE 2025 की आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 पंजीकरण जो 24 अगस्त से शुरू होने वाला था, उसे स्थगित कर दिया गया है. उम्मीदवार अब 28 अगस्त से गेट 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जो भी GATE के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे IIT GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://gate2025.iitr.ac.in/important-dates.html के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार बिना विलंब शुल्क के नियमित ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 26 सितंबर, 2024 है. विलंब शुल्क के साथ विस्तारित ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2024 तक है. GATE 2025 परीक्षा तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को सेशनों में सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी और इसमें 30 टेस्ट पेपर शामिल होंगे. GATE 2025 के टेस्ट पेपर अंग्रेजी में होंगे और पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. उम्मीदवारों को केवल एक या दो टेस्ट पेपर देने की अनुमति है. GATE 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन IIT GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं. होम पेज पर उपलब्ध GATE 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें. आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें. सबमिट पर क्लिक करके पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें. भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें. देना होगा आवेदन शुल्क आवेदन शुल्क नियमित अवधि के लिए महिला / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 900 रुपये और विस्तारित अवधि के लिए 1400 है. अन्य उम्मीदवारों के लिए नियमित अवधि के लिए आवेदन शुल्क 1800 और विस्तारित अवधि के लिए 2300 है. ये भी पढ़ें… इकोनॉमिक्स में UG, PG, फिर ITBP में बने असिस्टेंट कमांडेंट, अब संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, बस करना होगा ये काम, 165000 मिलेगी सैलरी Tags: Entrance exams, Iit, Iit roorkeeFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed