पशुपालक हो जाएं सावधान! पशुओं डिजिटल गिनती शुरू आवारा छोड़ने पर होगी कार्रवाई

Azamgarh Animal Husbandry Department: यूपी के आजमगढ़ में पशु पालन विभाग पशुओं की डिजिटल गिनती करने में जुटा है. यह पूरी प्रक्रिया दिसंबर माह में पूरी कर ली जाएगी. ऐसे में पशुओं को आवारा छोड़ने वाले मालिकों की भी जल्द ही पहचान हो जाएगी.

पशुपालक हो जाएं सावधान! पशुओं डिजिटल गिनती शुरू आवारा छोड़ने पर होगी कार्रवाई
आजमगढ़: यूपी में पशुपालन विभाग घर में पाले जा रहे जानवरों की निगरानी करेगा. आजमगढ़ पशुपालन विभाग जनपद में स्थित पशुओं की गणना की तैयारी मैं जुटा हुआ है. जनपद में पशुओं की निगरानी के लिए उनकी गणना की जाएगी. यह गणना पूर्ण रूप से डिजिटल माध्यम से संपन्न होगी. इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. डिजिटल रूप से होगी पशुओं की गिनती डिजिटल रूप से पशुओं को चिन्हित करने के लिए विभाग के 220 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. पशुपालन विभाग के कर्मचारी पशुओं के कान में डिजिटल टैग लगाएंगे, जिससे उन्हें चिन्हित किया जा सकेगा. इससे शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पशुपालकों को आसानी से मिल सकेगा. वहीं, गणना का काम 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पशुपालकों का आसानी से मिलेगा योजनाओं का लाभ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश गुप्ता ने बताया कि पशु गणना का कार्य पूरी तरह से डिजिटल होगा. इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. यह कार्य 31 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा. इससे पशुपालकों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी लाभ आसानी से दिया जा सकेगा. मवेशियों के कान में डिजिटल टैग लगाया जाएगा, जिसके माध्यम से उसके पशुपालकों की भी पहचान की जा सकेगी. ऐसे में यदि कोई पशुपालक अपने पशु को सड़क पर छुट्टा छोड़ देता है, तो उसकी पहचान आसानी से हो सकेगी. आवारा पशुओं के मालिक की जल्द होगी पहचान बता दें कि मवेशियों को पालने वाले लोग कुछ समय के बाद पशुओं को सड़क पर आवारा छोड़ देते हैं, जिसके चलते ट्रैफिक की समस्याएं और एक्सीडेंट जैसी गंभीर समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में मवेशियों को चिन्हित कर देने से उनके पलकों का भी आसानी से पता लगाया जा सकेगा. Tags: Animal Farming, Animal husbandry, Azamgarh news, Local18FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 17:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed