अयोध्या सांसद अवधेश संग कश्मीर चुनाव प्रचार में उतरेंगे अखिलेश यादव
अयोध्या सांसद अवधेश संग कश्मीर चुनाव प्रचार में उतरेंगे अखिलेश यादव
Jammu Kashmir Chunav: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसमें पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का भी नाम शामिल है.
हाइलाइट्स जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी अब दमखम के साथ लड़ेगी अखिलेश यादव अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के साथ चुनाव प्रचार करते दिखेंगे
दिल्ली/लखनऊ. जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी अब दमखम के साथ लड़ेगी. इसके लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद मैदान में उतरने जा रहे हैं. इसके साथ ही अयोध्या (फैज़ाबाद) सीट के सांसद अवधेश प्रसाद भी घाटी में प्रचार करते दिखेंगे. यही नहीं युवा सांसदों के अलावा मुस्लिम नेताओं की टीम भी समीकरण साधने के लिए जुटेगी.
लोकसभा चुनाव में 37 सीटें जीतकर सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने सपा का दूसरे राज्यों में विस्तार का फैसला किया है. इसी क्रम में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की मजूबत आमद दर्ज कराने की रणनीति पर वह काम कर रहे हैं. हरियाणा में सपा का गठबंधन न होने से पार्टी ने चुनाव से कदम पीछे खींच लिए. मगर, जम्मू-कश्मीर में पार्टी की लांचिंग के तुरंत बाद संगठन को चुनावी मैदान में उतार दिया. जम्मू एंड कश्मीर के सपा प्रदेश अध्यक्ष जिया लाल वर्मा के मुताबिक पार्टी पहले 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन पार्टी के प्रति लोगों का रुझान देखने को मिला. ऐसे में 30 से ज्यादा सीटों पर नामांकन कराया गया, जिसमें कई पर्चे रिजेक्ट हो गए. वर्तमान में 23 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें 18 सीटें कश्मीर और 5 सीटें जम्मू की हैं.
ये होंगे पार्टी के स्टार प्रचारक
जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष जिया लाल वर्मा के मुताबिक सपा मुखिया अखिलेश यादव से चुनावी सभा के लिए वक्त मांगा था. सपा ने चुनाव आयोग को स्टार प्रचारकों की लिस्ट भेज दी गई है. इसमें सांसद अवधेश प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, जावेद अली, हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, प्रिया सरोज, पुष्पेंद्र सरोज, विधायक कमाल अख्तर खां, एमएलसी जासमीर अंसारी, पूर्व एमएलसी उदय वीर सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता किरनमय नंदा, राम आसरे विश्वकर्मा समेत 13 लोग हैं.
Tags: Akhilesh yadav, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 10:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed