5 स्टार होटल फिर कॉमेडी शो जिम मालिक के हत्यारों का कुछ और था मकसद

अफगानी जिम मालिक और क्रिमनल नादिर शाह की हत्या में पुलिस को सूचना मिली कि हत्या से पहले सभी शूटर 5 स्टार होटल सूर्या पहुंचे थी. पुलिस सूत्रों से पता चला कि वह किसी की रेकी करने गए थे. पुलिस की सिरदर्दी इलसिए बढ़ गई है कि वहां पर कॉमेडी शो चल रहा था. क्या वे किसी और को मारना चाहते थे. साथ ही एक हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

5 स्टार होटल फिर कॉमेडी शो जिम मालिक के हत्यारों का कुछ और था मकसद
नई दिल्ली. दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में एक अफगानी जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है. कुछ पांच लोग आते हैं और एक शख्स पर आंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर देते हैं. दिल्ली हर एंगल से जांच कर रही है. इसमें जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई और हाशिम बाबा सहित कई गैंगस्टरों के हाथ होने का पता चला है. वहीं, पुलिस को सूत्रों से पता चला कि नादिर की हत्या हत्यारे रेकी करने एनएफसी होटल सूर्या भी गए थे. पुलिस पुलिस पता लगा रही है कि आखिर उनके वहां जाने के पीछे मकसद क्या था. बताया जा रहा है कि उस वक्त वहां कोई कॉमेडी शो चल रहा था. क्या कोई और भी इनके निशाने पर था. पुलिस को अभी इस मामले में हाशिम बाबा के 2 मुख्य शूटरों राजू और मधुकर की तलाश जारी है. Monsoon Update: बंगाल की खाड़ी से आ रहा संकट? यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे बदरा, दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा हाल क्यों हुआ जिम मालिक और क्रिमिनल नादिर शाह का मर्डर पुलिस के मुताबिक नादिर शाह कुणाल छाबड़ा का बिजनेस पार्टनर था. कुणाल दिल्ली के अंदर अवैध कॉल सेंटर चलाता है. कुणाल अभी दुबई में है. पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट निकला है. कुणाल से लारेंस गैंग ने 5 करोड़ रुपए मांगे थे. लेकिन नादिर ने पुलिस में अपनी पहुंच का रुतबा दिखाते हुए कुणाल से कहा कि कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है. इसी के चलते नादिर लारेंस के निशाने पर आ गया. उसने लारेंस से बात भी की लेकिन बात नहीं बनी. एक के बाद एक कई गैंगस्टर शामिल होते गए वहीं, नादिर की दक्षिणी दिल्ली के गैंगस्टर रवि गंगवाल और रोहित चौधरी से दोस्ती थी. इन दोनों से उत्तर पूर्वी दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम बाबा की दुश्मनी थी. इसलिए हत्याकांड में लारेंस ने रोहित गोदारा के जरिए हाशिम बाबा का इस्तेमाल किया. लारेंस ने इसमें गैंगस्टर रणदीप को भी शामिल किया जो इस वक्त अमेरिका में है. 1 मौत पर भड़क गया पूरा देश, डॉक्टरों-नर्सों को मारने-पीटने लोग, सैंकड़ों अस्पताल पर लगा ताला, अब सेना… आजमगढ़ एंगल रणदीप मूलरूप से आजमगढ़ का रहने वाला है. उसने हत्या के लिए आजमगढ़ से शूटर भेजे थे. पुलिस ने जो 4 लोग गिरफ्तार किए हैं. उनमें तीन नितलेश तिवारी, विशाल वर्मा और आकाश यादव आजमगढ़ से हैं जबकि चौथा नवीन बालियान सोनीपत से है. जेल से रची गई साजिश उधर तिहाड़ जेल में हाशिम बाबा ने साजिश में समीर बाबा को भी शामिल किया. समीर इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है. समीर को भी नादिर शाह ने एक बार धमकाया था. और फिर हाशिम बाबा और आजमगढ़ के रणदीप के शूटरों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. Tags: Delhi Gangster, Delhi police, Gangster Lawrence VishnoiFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 10:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed