ग्रेटर नोएडा: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. एयरपोर्ट के मास्टर प्लान में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है, जिससे एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और डिजाइन को नई दिशा मिलेगी. इस संशोधित योजना के तहत, एयरपोर्ट के हर रनवे के बीच की दूरी को 1.6 किलोमीटर से बढ़ाकर 2.4 किलोमीटर करने का प्रस्ताव दिया गया है. इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को और अधिक प्रभावी बनाना है.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे डिजाइन में संशोधन को लेकर चर्चा हुई है, और इसके लिए मास्टर प्लान का नया प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. मौजूदा योजना के तहत, दोनों रनवे के बीच की दूरी लगभग 1600 मीटर रखी गई थी, जो पर्याप्त नहीं मानी जा रही थी. इसलिए इसे 2400 मीटर करने का सुझाव दिया गया है. बीजिंग और इस्तांबुल एयरपोर्ट का उदाहरण देते हुए ज्यूरिख ने इस बदलाव की सिफारिश की है. प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस संशोधन के बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और उन्हें किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दिसंबर 2024 से हवाई सेवाएं शुरू होने की संभावना
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. पहले चरण में 3334 हेक्टेयर में निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें दो रनवे और दो टर्मिनल बिल्डिंग शामिल हैं. दिसंबर 2024 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि एक रनवे और एक टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. वहीं, दूसरे रनवे का निर्माण कार्य 2025 तक पूरा करने की योजना बनाई गई है.
Tags: Local18, Noida International AirportFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 10:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed