RPF अधिकारियों के खिलाफ होगा एक्शन पहनावा देख छात्रों से किया था भेदभाव
RPF अधिकारियों के खिलाफ होगा एक्शन पहनावा देख छात्रों से किया था भेदभाव
आयोग ने दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है. आयोग ने रेलवे सुरक्षा बल नार्थ सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त को कार्रवाई कर सूचना देने के निर्देश दिए हैं.
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में मदरसा के छात्रों के साथ पहनावे के आधार पर भेदभाव करने को लेकर अल्पसंख्यक आयोग ने आरपीएफ के जवानों को दोषी करार दिया है. साथ ही सभी दोषी आरपीएफ कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं. ईद की छुट्टियां खत्म होने के बाद सभी छात्र कानपुर में स्थित मदरसे के लिए लौट रहे थे. राज्य अल्पसंख्यक आयोग में इस मामले की सुनवाई के बाद उनके इस कृत्य को भेदबावपूर्ण माना गया है.
दरअसल, टोपी-पाजामा में बच्चों को देखकर ये कार्रवाई की गई. आयोग ने दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है. आयोग ने रेलवे सुरक्षा बल नार्थ सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त को कार्रवाई कर सूचना देने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, घाटमपुर के मदरसा इस्लामिया के प्रधानाचार्य ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग में इस मामले की शिकायत की थी. उनके अनुसार घाटमपुर के मदरसे में पढ़ने वाले 14 बच्चे ईद की छुट्टी के बाद 24 अप्रैल को सभी बच्चे वापस मदरसा जाने के लिए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उतरे थे.
सभी के पास वैध टिकट, पहचानपत्र आदि जरूरी दस्तावेज थे. प्रिंसिपल ने कहा कि स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक अमित द्विवेदी व अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया था. शिकायत के मुताबिक उस दिन दोपहर से रात 11 बजे तक भूखा-प्यासा रखा गया.
Tags: Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 15:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed