यहां पा लिया दाखिला तो संवर जाएगा भविष्य मिलता है 2050 लाख का पैकेज

ग्रेजुएशन के बाद MBA की पढ़ाई करने का मकसद अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Job) पाना होता है. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अगर आपका एडमिशन मिल जाता है, तो आपकी लाइफ सेट हो जाएगी.

यहां पा लिया दाखिला तो संवर जाएगा भविष्य मिलता है 2050 लाख का पैकेज
अच्छी सैलरी वाली नौकरी की चाहत में लोग ग्रेजुएशन के बाद MBA की पढ़ाई करते हैं. लेकिन MBA करने वाले अधिकांश लोगों की ख्वाहिश IIM से पढ़ाई करने का होता है. आईआईएम से पढ़ाई करने के लिए CAT की परीक्षा को पास करना होता है. अगर आप कैट की परीक्षा को पास कर लेते हैं और अच्छा रैंक नहीं ला पाते हैं, तो यहां से पढ़ाई कर पाना संभव नहीं है. अगर आईआईएम में एडमिशन नहीं भी मिल पा रहा है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां से MBA करने पर 20.5 लाख का सैलरी पैकेज मिलता है. आइए इस कॉलेज के बारे में विस्तार से जानते हैं. क्या है IIFM आईआईएफएम का पूरा नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट है. यह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है. इसकी स्थापना वर्ष 1982 में कृषि मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान के रूप में की गई थी और बाद में इसे भारत सरकार के पर्यावरण और वन मंत्रालय के अधीन लाया गया. तब से संस्थान ने खुद को पर्यावरण और स्थिरता के क्षेत्र में एक शैक्षिक, ट्रनिंग, रिसर्च और कंसल्टेंसी संगठन के रूप में विकसित किया है. आईआईएफएम ऐसे मिलता है एडमिशन आईआईएफएम में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को CAT/XAT/MAT/MAT (FEB)/CMAT /GMAT में से किसी भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया हो और उसमें शामिल भी होना चाहिए. तभी वह आईआईएफएम के लिए आवेदन कर सकते हैं. IIFM उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए CAT/XAT/MAT/CMAT/GMAT के स्कोर का इस्तेमाल किया जाता है. योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जो ऑफ़लाइन मोड में अहमदाबाद, भोपाल, दिल्ली, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता केंद्रों पर आयोजित किया जाता है. 20.5 लाख का मिलता है पैकेज आईआईएफएम में प्लेसमेंट बढ़िया होता है. बैच 2021-23 के लिए प्लेसमेंट हो चुका है. IIFM भोपाल का औसत पैकेज 10.38 लाख रुपये सालाना रहा है. इसके अलावा हाईएस्ट पैकेज 20.50 लाख रुपये सालाना और एवरेज पैकेज 10 लाख रुपये सालाना रहा है. वहीं 25वें पर्सेंटाइल और 75वें पर्सेंटाइल के लिए पैकेज क्रमशः 8.20 लाख रुपये सालाना और 11.52 लाख रुपये सालाना रहा. इन टॉप कंपनियों में मिलती है नौकरी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट में प्लेसमेंट के लिए नीचे दिए गए ये सभी टॉप कंपनियां आती हैं. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं. NAFED Birla Estates Ramboll ReNew Power JK Paper Limited Center for International Forestry Research Fincare Small Finance Bank Ernst & Young Zydex Group IDFC First Bank Avanti Finance Pvt. Ltd. Northern Arc ये भी पढ़ें… आर्मी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई, AIIMS से भी रहा है नाता, अब सेना में संभालेंगी ये बड़ा पद सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट cbse.nic.in पर जल्द, ऐसे करें चेक Tags: College educationFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 16:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed