मादा भेड़िए की आवाज से खिंचा आएगा आदमखोर जानें वन विभाग का फुल प्रूफ प्लान
मादा भेड़िए की आवाज से खिंचा आएगा आदमखोर जानें वन विभाग का फुल प्रूफ प्लान
Bahraich News: बहराइच में अभी भी छठे भेड़िए का आतंक जारी है. हर संभव कोशिश के बाद भी वो पकड़ में नहीं आ रहा है. लेकिन, इस बार वन विभाग ने एक फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है, जिससे आदमखोर का बच पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. छठे भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग मादा भेड़िए की आवाज का इस्तेमाल करेगा, ताकि वह जाल में फंस जाए.
बहराइच जिले में चल रहे ऑपरेशन भेड़िया के तहत वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, लेकिन छठा आदमखोर भेड़िया अब भी हमले कर रहा है. इसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने नई योजना बनाई है. वे मादा भेड़िए की चीखने और रोने की ‘प्री रिकॉर्डेड’ आवाज लाउडस्पीकर के जरिए बजा रहे हैं. डीएफओ के अनुसार, भारी बारिश के कारण गांव में पानी जमा हो गया है, जिसके चलते भेड़िया कहीं छिपा हुआ है. पानी का स्तर घटते ही और खेत सूखने पर वह शिकार के लिए निकलेगा, और तब उसे पकड़ने की कोशिश की जाएगी.
महसी तहसील में आदमखोर भेड़िया दहशत का कारण बना हुआ है, और वन विभाग उसे पकड़ने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. जगह-जगह पिंजड़े लगाए गए हैं, खेतों में जाल बिछाया गया है, और ड्रोन से निगरानी की जा रही है, लेकिन भेड़िया पकड़ में नहीं आ रहा है. अब विभाग ने पिंजड़ों के पास साउंड सिस्टम भी लगाया है, जिसमें मादा भेड़िए की ‘प्री रिकॉर्डेड’ आवाज को बजाया जा रहा है ताकि आदमखोर भेड़िया इस आवाज से आकर्षित हो सके.
मादा भेड़िए की आवाज से फंसेगा आदमखोर
वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार वे मादा भेड़िए की चीखने और रोने की ‘प्री रिकॉर्डेड’ आवाज का इस्तेमाल कर रहे हैं. आवाज की तीव्रता इतनी रखी जा रही है कि वह असली मादा भेड़िए जैसी लगे. उम्मीद है कि यह आवाज सुनकर भेड़िया जाल की ओर खिंचा चला आएगा और फंस जाएगा. इससे पहले भी भेड़ियों को पकड़ने के लिए हाथी की लीद, बच्चों के पेशाब से भीगी ‘टेडी डॉल्स’, पटाखे और थर्मल ड्रोन जैसे साधनों का इस्तेमाल किया गया है.
Tags: Bahraich news, Local18FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 17:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed