अस्पताल में पानी-पानी हो रहे थे मरीज मोबाइल टॉर्च चला हो रहा था इलाज फिर
अस्पताल में पानी-पानी हो रहे थे मरीज मोबाइल टॉर्च चला हो रहा था इलाज फिर
Budaun News : बदायूं के डीएम मनोज कुमार को रात में ही जब पूरी जानकारी मिली तो उन्होंने तुुरंत सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह यादव से बात की.. इसके चंद मिनट बाद अस्पताल में... आइये जानते हैं पूरा मामला
बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं के जिला अस्पताल में रात में मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज हो रहा है. वजह है कि यहां तीन दिन से बिजली व्यवस्था ध्वस्त है, जिसकी वजह से दिन में भी मरीज को सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी में जांच के लिए परेशान होना पड़ता है. वहीं अस्पताल में लगे जेनरेटर अस्पताल के जिम्मेदार केवल रिकार्ड में चलवा रहे हैं. गर्मी में मरीजों का हाल बेहाल है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को उनके तीमारदार हाथ के पंखों से हवा करने पर मजबूर हैं, जबकि अस्पताल के लिए अलग से एक अलग लाइन पड़ी हुई है और 24 घंटे सप्लाई देने का आदेश दिया गया है.
बदायूं जिले के जिला अस्पताल में पिछले तीन दिनों से बिजली व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में सेपरेट फीडर बनाया गया है, जिससे बिजली की समस्या न हो. फीडर में तकनीकी फाल्ट होने की वजह से जिला अस्पताल की बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी है.
उधर बिजली ठीक न होने की वजह से मरीजों को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं रूटीन में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सीटी स्कैन व पैथोलॉजी में जांच कराने आने वाले मरीजों को भी परेशानी हो रही है. हालांकि जिला अस्पताल में लगाए गए जनरेटर अस्पताल प्रशासन कागजों में ही चलवा रहा है. इसकी हकीकत मंगलवार रात में देखने को मिली जब जिला अस्पताल के जनरल वार्ड व पेइंग वार्ड में भर्ती मरीज का इलाज मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में किया गया.
अस्पताल में दिन के समय बिजली न आने से मरीज और तीमारदार परेशान रहते और मरीजों को हाथ के पंखे का सहारा तीमारदार करते हुए दिखाई दे रहे हैं . जिला अस्पताल के सीएमएस से जब बात की गई तो उन्होंने बताया जिला अस्पताल में जनरेटर चल रहे हैं. सभी व्यवस्थाएं ठीक है, लेकिन हकीकत उसे बिल्कुल अलग थी. इस पूरे मामले से डीएम मनोज कुमार को रात में ही अवगत कराया गया. मामला डीएम के संज्ञान में पहुंचा तो डीएम ने सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह यादव से बात की.. जबकि इसके चंद मिनट बाद अस्पताल में लगे जेनरेटर चले और मरीजों समेत तीमारदारों को राहत मिली.
मामले में डीएम मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल के जनरेटर क्यों नहीं चलाए गए इस बात की जांच कराई जाएगी और बिजली की व्यवस्था 3 दिन से खराब है इसको लेकर पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए इसकी भी जांच होगी
Tags: Badaun news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 11:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed