बाबा सिद्दीकी के मर्डर के मांगे ₹50 लाख मुंबई पुलिस ने किया खुलासा

Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने एक ताजा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी के मर्डर के लिए ए गिरोह ने पहले 50 लाख रुपये मांगे थे. मगर उस पर बात नहीं बन सकी. इसलिए दूसरे गिरोह को सुपारी दी गई.

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के मांगे ₹50 लाख मुंबई पुलिस ने किया खुलासा
मुंबई. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए 5 संदिग्धों ने शुरू में हत्या के लिए 50 लाख रुपये मांगे थे. बाद में इतनी रकम देने पर सहमति नहीं बनने और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी के रसूख के कारण ये लोग पीछे हट गए. हालांकि, उन्होंने हत्या को अंजाम देने में शामिल लोगों को रसद और दूसरी मदद देने पर रजामंदी जाहिर की. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रॉन्च ने शुक्रवार को शूटरों को हथियार और दूसरी चीजें सप्लाई करने के आरोप में इन 5 लोगों को गिरफ्तार किया. जिससे मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 9 हो गई. बहरहाल मुंबई पुलिस के मुताबिक 3 प्रमुख संदिग्ध अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नितिन गौतम सप्रे (32), संभाजी किसान पारधी (44), प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे (37), चेतन दिलीप पारधी (27) और राम फुलचंद कनौजिया (43) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक सप्रे डोंबिवली से हैं, जबकि पारधी, थोम्ब्रे और पारधी ठाणे जिले के अंबरनाथ से हैं और कनौजिया रायगढ़ के पनवेल का निवासी है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने पाया कि सप्रे की अगुवाई वाले मॉड्यूल ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए मध्यस्थ से 50 लाख रुपये की मांग की थी. लेकिन यह काम नहीं किया. इसलिए, अनुबंध पर असहमति के कारण, उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया. बाबा सिद्दीकी के असर से शूटरों में था खौफ अधिकारी ने कहा कि साथ ही नितिन गौतम सप्रे को पता था कि चूंकि बाबा सिद्दीकी एक हाई-प्रोफाइल राजनेता थे, इसलिए उन्हें मारना उनके मॉड्यूल के लिए एक बड़ी समस्या पैदा करेगा. इसलिए, उन्होंने आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया. लेकिन आरोपियों ने नए शूटरों को रसद से मदद का फैसला किया. जांचकर्ताओं ने पाया है कि नितिन गौतम सप्रे के नेतृत्व वाला मॉड्यूल शूटिंग तक साजिशकर्ता शुभम लोनकर और मास्टरमाइंड मोहम्मद जीशान अख्तर के संपर्क में था. अधिकारी ने बताया कि पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या शुभम और अख्तर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के जरिये एनसीपी नेता की हत्या की साजिश को सप्रे के समूह तक पहुंचाने में शामिल थे. बाबा सिद्दीकी नहीं… बेटे जीशान थे निशाने पर? शूटर्स के फोन से सामने आए कई राज, स्नैपचैट से शेयर होती थीं इनपुट्स बाबा सिद्दीकी के मर्डर में अब तक 9 अरेस्ट गौरतलब है कि इससे पहले, पुलिस ने हरियाणा के कथित शूटर गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश के धर्मराज राजेश कश्यप (19) के साथ-साथ हरीशकुमार बालकराम निषाद (23) और पुणे के सह-साजिशकर्ता शुभम लोनकर के भाई प्रवीण लोनकर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर की रात को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम, शुभम लोनकर और मोहम्मद जीशान अख्तर अभी भी फरार हैं. पुलिस ने तीनों भगोड़ों के लिए लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है. Tags: Butal murder, Crime News, Mumbai police, Mumbai Police Crime BranchFIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 16:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed