दो मिनट में कर दूंगा मालामाल झांसा देकर ठगने वाले इंटर स्टेट गैंग के 5 अरेस्ट

Ramgarh News: कोई आपको कहे कि बस ट्रांजैक्शन करना होगा और आपकी कितनी भी रकम दो मिनट में दोगुनी कर देंगे. कई ऐसे लोग जो आर्थिक मुश्किलों में रहते हों और कुछ ऐसे जो लालची हों, ये ऐसे झांसे में अक्सर फंस जाते हैं. झारखंड की रामगढ़ पुलिस ने एक ऐसे ही अंतरराज्यीय गिरोह के पांच लोगों को धर दबोचा है.

दो मिनट में कर दूंगा मालामाल झांसा देकर ठगने वाले इंटर स्टेट गैंग के 5 अरेस्ट
हाइलाइट्स नोट डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले इंटर स्टेट गिरोह पर एक्शन. रामगढ़ पुलिस ने पांच लोगों को दबोचा, 3 लाख 86 हजार रुपये बरामद हुए. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोग अंतरराज्यीय गिरोह में हैं शामिल. जावेद खान/रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिला पुलिस ने नोट डबल करने का झांसा देकर ठगी करने का धंधा करने वाले इंटर स्टेट गिरोह  के पांच लोगों को धर दबोचा गया है. इनके पास से नगद तीन लाख 86 हजार रुपये, नौ मोबाइल और कार के साथ  रामगढ़-पतरातू फोर लेन के बड़का काना थाना चौक के पास से पकड़ा है. गैंग के लोग ब्लैक मनी होने की बात कह कर पैसे को व्हाइट मनी करने के लिए किसी भी व्यक्ति को पहले झांसे में लेकर उसके खाता में पैसा ट्रांसफर करवाते थे. इसके बाद कहते थे कि जितना पैसा ट्रांसफर करोगे उसका दोगना पैसा किस्त में नगद वापस करेंगे. पैसा ट्रांसफर कर लेने के बाद व्यक्ति को धमकी देकर गिरोह के लोग भगा देते थे. पकड़े गए अपराधियों में महाराष्ट्र के लातूर का धनश्री शांतेश्वर विजय कुमार, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कासिमाबाद का हैदर अली, हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र का लक्ष्मीकांत और अभिराम कुमार सिंह चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के बैद बीघा का राजकुमार पांडे प्रमुख रूप से शामिल है. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये सभी सफेद रंग के कार में बरकाकाना क्षेत्र से  गुजर रहे थे, इसी दौरान बरकाकाना एसडीपीओ पतरातू बिरेन्द्र राम और ओपी प्रभारी अख्तर अली समेत पुलिस की  टीम ने इन्हें खड़ेद कर पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि पुलिस को देखते ही ये कार से निकलकर भागने लगे. इनके पास से एग्रीमेंट का दो पेपर नौ मोबाइल और नगद  तीन लाख 86 हजार समेत पांच सौ रुपये के नोट को 14 कागज के बंडल को भी बरामद किया गया है. कागज के बंडल में ऊपरी हिस्से में 500 के असली नोट लगाकर यह बंडल बना लेते थे और लोगों को झांसा देते थे. रामगढ़ पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. Tags: Crime News, Ramgarh news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 17:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed