सर्वेंट नहीं गवर्नमेंट बनेंगेकहते हुए रामविलास ने छोड़ दी डीएसपी की नौकरी!
सर्वेंट नहीं गवर्नमेंट बनेंगेकहते हुए रामविलास ने छोड़ दी डीएसपी की नौकरी!
Ramvilas Paswan: 'सर्वेंट नहीं, गवर्नमेंट बनेंगे'... भारतीय राजनीति के बड़े नेतृत्वकर्ताओं में एक दिवंगत रामविलास पासवान का यह कथन दलित समुदाय की आकांक्षाओं का प्रतीक बना. यह नारा सिर्फ एक वाक्य नहीं, बल्कि सामाजिक-राजनीतिक सशक्तिकरण का आह्वान था. बिहार के एक छोटे से गांव से शुरू हुआ उनका सफर केंद्रीय मंत्रिमंडल तक पहुंचा. उनकी यह बात उनके जीवन और संघर्ष और संकल्प शक्ति की कहानी को बताती है. आइए उनकी राजनीतिक यात्रा, उपलब्धियों और चुनौतियों को जानें.