घर सिर्फ आरोपी का नहीं…बुलडोजर एक्शन पर गरजे CJI कार्यपालिका जज नहीं बन सकती

CJI BR Gavai News: चीफ जस्टिस बीआर गवई ने बुलडोजर एक्‍शन पर एक बार फिर प्रहार किया. उन्‍होंने साफ शब्‍दों में कहा कि कार्यपालिका न्‍यायपालिका की जगह नहीं ले सकती. आरोपी के जिस घर तो तोड़ा जाता है वो केवल उसका अकेला का नहीं होता, बल्कि उसपर उसके परिवार का भी हक होता है.

घर सिर्फ आरोपी का नहीं…बुलडोजर एक्शन पर गरजे CJI कार्यपालिका जज नहीं बन सकती