IGIA से मोस्‍ट वांडेट क्रिमिनल अरेस्‍ट 22 की उम्र में किए थे डबल मर्डर और

Most Wanted Criminal Arrested from IGIA: डबल मर्डर से दिल्‍ली में हड़कंप मचाने वाला मोस्‍ट वांडेट हर्ष अजरबैजान में छिपा हुआ था. वह फर्जी पासपोर्ट पर अमृतसर एयरपोर्ट से शारजाह चला गया था. वहां से वह अजरबैजान पहुंच गया था. इस मोस्‍ट वांटेड क्रिमिनल को आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़े आगे...

IGIA से मोस्‍ट वांडेट क्रिमिनल अरेस्‍ट 22 की उम्र में किए थे डबल मर्डर और
Most Wanted Criminal Arrested: दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट से मोस्‍ट वांटेड क्रिमिनल को अरेस्‍ट किया है. 22 साल की उम्र में डबल मर्डर कर राजधानी में सनसनी फैलाने वाला यह मोस्‍ट वांटेड क्रिमिनल फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था. जिसके बाद से वह विदेश से ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था. दिल्‍ली पुलिस ने इस मोस्‍ट वांडेट क्रिमिनल पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा था. स्‍पेशल कमिश्‍नर ऑफ पुलिस देवेश चंद्र श्रीवास्‍तव के अनुसार 9 फरवरी को नजफगढ़ थाने को पीसीआर कॉल मिली थी कि इंद्रा पार्क के पिलर नंबर 88 के पास दो लड़कों को गोली मार दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि ‘सिजर डॉट कॉम्‍ब’ सैलून में दो युवक लहुलुहान हालत में पड़े हुए हैं. दोनों युवकों की पहचान सोनू तेहलान और आशीष तेलहान के रूप में की गई. दोनों को समीपवर्ती अस्‍पताल भेजा गया, जहां डॉक्‍टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें: लाहौर में ना के बाद अमृतसर में लैंड हुई IC-439, हाईजैकर की डिमांड सुन सन्‍न रह गया पाकिस्‍तान, बोला- हिंदू… दिल्‍ली एयरपोर्ट से चेन्‍नई के लिए रवाना हुई थी. बीत रास्‍ते में इस फ्लाइट को हाईजैकर कर पहले लाहौर और फिर अमृतसर ले जाया गया. निगोशिएशन के दौरान, इस हाइजैकर ने ऐसी डिमांड रख दी, जिसे जानने के लिए पाकिस्‍तान भी सन्‍न रह गया. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. स्‍पेशल सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्‍तव के अनुसार, चश्‍मदीद गवाह नीरज तेहलान के बयान के आधार पर नजफगढ़ थाना पुलिस ने हत्‍या और आर्म्‍स एक्‍ट का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान, दोनों हत्‍यारोपियों की पहचार संजीव कुमार उर्फ संजू और उसके दोस्‍त हर्ष उर्फ चिंटू के रूप में की गई. जांच में यह बात भी सामने आई कि संजीव और मृतक आशीष के बीच लंबे समय से दुश्‍मनी चल रही थी. 9 फरवरी को संजीव और हर्ष की आशी के साथ बहस भी हुई थी. यह बहस इस कदर बढ़ गई कि दोनों ने आशीष और सोनू को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. लंबे समय से अनसुलझे मामले को कुछ समय पहले ही क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था. मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला कि दोनों क्रिमिनल फर्जी पासपोर्ट की मदद से विदेश भागने में सफल हो गए है. लंबी जद्दोजहद के बाद क्राइम ब्रांच ने वह डीटेल भी हासिल कर ली, जिस पर फर्जी नाम पते पर पासपोर्ट जारी कराए गए थे. यह भी पढ़ें: कौन हैं IPS उषा रंगनानी, जिनके नाम की 5 राज्‍यों में फैली दहशत, खौफ इतना कि विदेश में पनाह को मजबूर हुए अपराधी… आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी का खौफ दिल्‍ली में ही नहीं, बल्कि हरियाणा-पंजाब सहित पांच राज्‍यों में फैला हुआ है. इस खौफ की वजह से उनका स्‍पेशल ऑपरेशन है. इस ऑपरेशन के तहत उन्‍होंने अभी तक करीब 250 एजेंट्स को सलाखों के पीछे भेज दिया है. आईपीएस उषा रंगनानी के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें. क्राइम ब्रांच को जांच में पता चाल कि हर्ष ने प्रदीप कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट जारी कराया है. इसी पासपोर्ट की मदद से वह अमृतसर एयरपोर्ट से शारजाह चला गया. शारजाह से वह अजरबैजान चला गया. यह सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ एलओसी खुलवा दी. 28 नवंबर को जैसे ही वह आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा, क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. Tags: Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 23:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed