शुरू हुई वक्फ संपत्तियों की पहचान कहींं आपकी भी प्रॉपर्टी तो नहीं है शामिल

Waqf Board Properties News: शासन से मिले निर्देशों के बाद आजमगढ़ में भी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को जुटाने की कवायत शुरू कर दी गई है...

शुरू हुई वक्फ संपत्तियों की पहचान कहींं आपकी भी प्रॉपर्टी तो नहीं है शामिल
रिपोर्ट- शुभेंद्र धर द्विवेदी आजमगढ़: शासन से मिले निर्देशों के बाद आजमगढ़ में भी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को जुटाने की कवायत शुरू कर दी गई है. आजमगढ़ के जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने सभी तहसीलों के तहसीलदारों को पत्र लिखकर उनके क्षेत्र में स्थित वक्फ की संपत्तियों की जानकारी मांगी है. जिले के संबंधित अधिकारी इस काम को तेजी से करने में लगे हुए हैं. 1987 के गजट के अनुसार जिले की चार तहसीलों में वक्फ की कुल 2,300 संपत्तियां दर्ज की गई थीं. तत्कालीन गजट में उस समय शहर की चार तहसीलें सदर, सगड़ी, फूलपुर और लालगंज शामिल थीं. वर्तमान में आजमगढ़ जिले में आठ तहसीलें मौजूद हैं. इसमें मेंहनगर, बुढ़नपुर, निजामाबाद और मार्टिनगंज नई तहसील शामिल हुई. कुल आठ तहसीलों में वक्फ की अलग-अलग संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. शासन ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को जिले की वक्फ बोर्ड की कुल संपत्तियों को चिन्हित कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में कब्रिस्तान, मदरसा, कर्बला आदि सभी शामिल हैं. डीएमओ आजमगढ़ वर्षा अग्रवाल ने बताया कि सभी तहसीलों से अलग-अलग वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी गई है. इसके लिए तहसीलदारों को पत्र लिखा गया है. शासन की तरफ से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को तीन दिन के अंदर विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन पूरी सूचना न मिलने के कारण इसे अपलोड करने का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है. गौरतलब है कि पहले आजमगढ़ और मऊ जिला दोनों एक ही जिले में शामिल थे. दोनों जिलों का बंटवारा हो जाने के चलते वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को जिलेवार चिन्हित करने में भी कठिनाई हो रही है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 13:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed