अब AI से रेलवे किचन पर रखी जाएगी नजर गलती पर कैमरा करेगा अलर्ट
अब AI से रेलवे किचन पर रखी जाएगी नजर गलती पर कैमरा करेगा अलर्ट
Railway News: यह बेस किचन पूर्वोत्तर रेलवे के भटनी, मऊ और छपरा स्टेशन पर तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा और फिर इसे पीपीपी मॉडल पर चलाया जाएगा. इन तीनो बेस किचन में हर छोटी से छोटी बात की निगरानी AI तकनीक के युक्त कैमरे करेंगे.
वाराणसी /अभिषेक जायसवाल: भारतीय रेलवे नए तकनीक का प्रयोग कर खुद को हाईटेक कर रहा है. रेलवे में जल्द ही AI तकनीक की मदद भी ली जाएगी. इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने तीन स्टेशन पर बेस किचन तैयार कर रहा है. इस बेस किचन पर AI तकनीक से नजर रखी जाएगी, जो किचन में काम करने वाल्व शेफ की गलती पर तुरंत ही उसे अलर्ट करेगा. बकायदा इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की है.
यह बेस किचन पूर्वोत्तर रेलवे के भटनी, मऊ और छपरा स्टेशन पर तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा और फिर इसे पीपीपी मॉडल पर चलाया जाएगा. इन तीनो बेस किचन में हर छोटी से छोटी बात की निगरानी AI तकनीक के युक्त कैमरे करेंगे.
यात्रियों की छोटी छोटी शिकायतें होंगी दूर
पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अक्सर रेलवे के बेस किचन में तैयार भोजन को लेकर यात्रियों की तरह से शिकायत आती है. ऐसे में इस तकनीक का प्रयोग कर शिकायतों में कमी लाई जा सकती है.
हर बात पर कैमरा करेगा अलर्ट
उन्होंने बताया कि AI तकनीक से जब रेलवे के बेस किचन पर निगरानी रखी जाएगी, तो हर छोटे बड़े खामियों पर कैमरा तुरंत अलर्ट करेगा. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए, अगर बेस किचन में काम के समय शेफ ने अपनी टोपी भी उतारी तो कैमरा तुरंत इसकी जानकारी देगा. इतना ही नहीं थाली की पैकिंग में भी कोई कमी रह गई, तो उसकी भी जानकारी तुरंत ही मिलेगी. इससे यात्रियों की छोटी छोटी शिकायतें दूर हो सकेगी.
Tags: Latest railway news, Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 13:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed