सोलर पैनल लगाकर बदल दिया बिजनेस का तरीका घर भी हो रहा रोशन

महाराजगंज जिले का बहुत सारा क्षेत्र आज भी बिजली की समस्या से जूझ रहा है. 20 साल से भी ज्यादा समय से आटा चक्की चला रहा यह व्यक्ति डीजल के दाम और बिजली आपूर्ति से बेहद परेशान था. आज सोलर पैनल लगाकर आटा चक्की और कार वॉशिंग का काम भी कर रहा है. इसके साथ ही घर के बिजली की आपूर्ति भी सोलर पैनल से हो रही है.

सोलर पैनल लगाकर बदल दिया बिजनेस का तरीका घर भी हो रहा रोशन
आकाश उपाध्याय /महाराजगंज: कहते है न यदि कुछ कर गिजऱने की ठान लो तो सब कुछ मुमकिन हो जाता है चाहे जितनी की समस्या आ जाए. ऐसे ही एक कहानी आज हम बताने जा रहे है जो यूपी के महाराजगंज जिले का है. दरअसल जिले के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां लोग आज भी बिजली की समस्या से जूझ रहे है. ज्यादातर क्षेत्र ऐसे हैं जहां बिजली की सुविधा तो है लेकिन ज्यादा समय तक बिजली सप्लाई बंद रहती है. जिले के निचलौल के पूर्वी हिस्से में जंगलों के बाद कुछ ऐसे गांव हैं जहां इस तरह की ज्यादा समस्या है. जिले के निचलौल तहसील के बजही गांव में मनोज कुशवाहा और उनके भाई आटा चक्की चलाते हैं. ये सोलर पैनल लगाकर अपना पूरा कारोबार इसी के माध्यम से कर रहे हैं. बिजली आपूर्ति और डीजल की कीमत से थे परेशान बजही के रहने वाले मनोज कुमार कुशवाहा ने बताया कि 20 साल से ज्यादा समय से उनका आटा चक्की चल रहा है. डीजल की कीमत में बार-बार बढ़ोतरी से वह परेशान थे. इसके साथ ही बिजली की आपूर्ति सही न होने से भी उनका कारोबार प्रभावित हो रहा था. ऐसे में उनके पिता रामअधार कुशवाहा ने इस आटा चक्की को सुचारू रूप से चलने के लिए सोलर पैनल लगवाया. सोलर पैनल लगवाने के बाद सिर्फ आटा चक्की ही नहीं बल्कि उनका वॉशिंग का भी काम इसी से चलने लगा. आटा चक्की और कार वॉशिंग के साथ-साथ इस सोलर पैनल से ही उनका यह घर भी रोशन हो रहा है. दूसरों के मुकाबले कम रेट पर करते हैं काम मनोज कुशवाहा ने बताया कि सोलर पैनल लगने के बाद से डीजल और बिजली का कोई झंझट नहीं रह गया. इसकी वजह से उन्होंने कम कीमत में ग्राहकों का काम करना भी शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि उनके यहां दिन भर काम चलता रहता है और दूर-दूर से लोग उनके आटा चक्की पर आते हैं. Tags: Local18, Solar power plant, UP newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 17:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed