ननद के साथ बुर्का पहनकर थाने पहुंची हिंदू लड़की कही ये बात पुलिस के होश उड़े
ननद के साथ बुर्का पहनकर थाने पहुंची हिंदू लड़की कही ये बात पुलिस के होश उड़े
Meerut News : मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक हिंदू लड़की अपनी ननद के साथ बुर्का पहनकर पुलिस के पास पहुंची. हिंदू लड़की ने पुलिस को सारी बातें समझाई तो अफसरों के भी होश उड़ गए. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने उसे भरोसा दिलाया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
मेरठ. गैर बिरादरी के युवक से लवमैरिज करने पर हिंदू युवती को अब ऑनर किलिंग का डर सता रहा है. समाज और घरवालों का खौफ इतना ज्यादा है कि लड़की किसी तरह छिपते-छिपाते पुलिस के पास मदद मांगने पहुंची. खुद को छिपाने के लिए उसने बुर्के का सहारा लिया. हिंदू युवती अपनी ननद के साथ बुर्का पहनकर पुलिस के पास गुहार लगाने पहुंची. विवाहिता ने पुलिस दफ्तर पर कहा कि उसे घरवालों, समाज से जान का खतरा है. उसकी मदद की जाए.
मामला मवाना के जय सिंहपुर गांव की रहने वाली हिंदू लड़की का है. यहां आशु अपनी ननद के साथ एसएसपी आफिस पहुंची. आशु ने बताया कि वो बालिग है. उसने अपने मर्जी से अनुराग नागर से लवमैरिज की है. अनुराग परीक्षितगढ़ का रहने वाला है. दोनों लोगों ने पहले 2 जून को शिवमंदिर कंकरखेड़ा में वैदिक रीति से शादी की है. इसके बाद 12 जून को रजिस्ट्रार चतुर्थ के यहां कोर्ट मैरिज कर ली है.
गांव वाले और घर के लोग खुश नहीं, धमकी दे रहे
मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि उसकी शादी से उसके घरवाले और गांववाले खुश नहीं है. उसे लगातार धमकी मिल रही हैं कि उन्हें मार देंगे. बताया कि वो गुर्जर है और पति जाट है. दोनों की बिरादरी अलग है. इसके कारण गांव और घर के लोग उनकी शादी होने नहीं दे रहे थे. इसलिए उन्होंने सबके खिलाफ जाकर शादी कर ली. अपने ससुराल में आकर रहने लगी. लेकिन यहां मेरे मायके वाले और गांववालों से मेरे पति, मुझे और ससुराल सभी को जान से मारने का खतरा है. आशु की ननद स्वाति ने बताया कि मेरे भइया अनुराग और भाभी आशु को उनके मायके वाले लगातार धमकी दे रहे हैं.
पुलिस हमारी मदद करे, हमारी जान को है खतरा
पुलिस अफसरों से मिलकर दोनों ननद और भाभी ने कहा कि हमारी जान को खतरा बना हुआ है. पुलिस गांव और लड़की के घर वालों को समझाएं और उन्हें धमकी देने से रोके. हमारी सुरक्षा करे. गांव वाले और परिवार के लोग तरह- तरह से धमकी दे रहे हैं; इससे हमारा जीना मुश्किल हो गया है. पुलिस अगर पहल करेगी तो हमारी जान की सुरक्षा हो सकती है.
Tags: Honor killing, Meerut Crime News, Meerut news, Meerut news today, Shocking news, Up news indiaFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 24:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed