देश की आधी जनसंख्‍या को फायदा पहुंचाती हैं पीएम मोदी की 2 योजनाएं

PM Modi Successful Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दशक पहले जब देश की बागडोर संभाली थी, उसके बाद से आर्थिक मोर्चे पर अलग ही जलवा दिख रहा है. वैसे तो अब तक मोदी सरकार दर्जनों सफल योजनाएं लांच कर चुकी है, लेकिन 3 ऐसी योजनाएं हैं जिन्‍होंने सफलता के नए आयाम गढ़ दिए हैं.

देश की आधी जनसंख्‍या को फायदा पहुंचाती हैं पीएम मोदी की 2 योजनाएं
हाइलाइट्स पीएम मोदी की सबसे सफल योजना में फ्री राशन नंबर एक पर है. इसके बाद जनधन योजना का फायदा 53 करोड़ लोगों को मिला है. पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना भी अब तक काफी सफल रही. नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबसे सत्‍ता में आए हैं, अभियान और योजनाओं की लंबी फेहरिस्‍त तैयार कर दी है. मेक इन इंडिया हो या वोकल फॉर लोकल अथवा एक जिला एक उत्‍पाद, इन सभी योजनाओं ने देश के छोटे कारोबारी से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक को अपना बिजनेस बढ़ाने का मौका उपलब्‍ध कराया है. मोदी सरकार की सफल योजनाओं की बात करें तो इसकी सूची काफी लंबी हो जाएगी, लेकिन हम यहां 3 सबसे सफल स्‍कीम की चर्चा करेंगे. इसमें से दो योजनाएं तो ऐसी हैं, जिसका फायदा देश की करीब आधी जनसंख्‍या को मिल रहा है. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2014 में पहली बार सत्‍ता संभालने के बाद 15 अगस्‍त, 2014 को लाल किले की प्राचीर से सबसे पहले जिस योजना का ऐलान किया था, उसे आज पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है. यह योजना न सिर्फ गरीब परिवारों के लिए बड़ा आर्थिक हथियार साबित हुई, बल्कि देश की महिलाओं को भी मजबूत बनाने का काम किया. हम बात कर रहे हैं जनधन योजना की. ये भी पढ़ें – तेजी से पुरुषों को पीछे छोड़ रही महिलाएं, हाथों में कई कंपनियों की कमान, इन आंकड़ों ने चौंका दिया कितनी सफल रही जनधन योजना 28 अगस्‍त, 2014 को लागू हुई जनधन योजना का फायदा अब तक करीब 53 करोड़ लोगों को मिल चुका है. यह आंकड़ा अपने आप में सफलता की पूरी कहानी बयां करता है. योजना का सबसे ज्‍यादा लाभ महिलाओं को मिला, क्‍योंकि अभी तक उनके पास आर्थिक आजादी के लिए कोई विकल्‍प या टूल नहीं था. इस योजना के तहत सबसे ज्‍यादा खाते महिलाओं के ही खोले गए. देश के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के पास अपना बैंक खाता होने आर्थिक आजादी की राह खुल गई. आज सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच रहा है. इससे बिचौलियों का धंधा तो बंद हुआ ही, गरीबों के हाथ में आ रहे पैसे की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो गई. इस खाते में लोगों को 10 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है. जाहिर है कि अब उन्‍हें इमरजेंसी में किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको बता दें कि इस योजना की तारीफ वर्ल्‍ड बैंक और आईएमएफ भी कर चुके हैं. मुफ्त राशन योजना ने 80 करोड़ को संभाला सबसे सफल योजनाओं की बात की जाए तो मोदी सरकार की मुफ्त राशन योजना ने देश के 80 करोड़ लोगों को संभाल रखा है. यह भारत की आधी जनसंख्‍या से भी बड़ा आंकड़ा है. इस योजना की शुरुआत उस समय हुई थी, जब भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी. देश में लगे 76 दिन लंबे लॉकडाउन में लोगों का कामकाज ठप पड़ गया था. तब पीएम मोदी ने देश के 80 करोड़ लोगों को घर बैठे मुफ्त राशन बांटने का जिम्‍मा उठाया और करीब 4 साल से यह योजना सफलतापूर्वक चल रही है, जो 2029 तक जारी रहने वाली है. इस योजना की तारीफ संयुक्‍त राष्‍ट्र भी कर चुका है. अन्‍नदाता को ताकत देता है किसान सम्‍मान निधि पीएम मोदी ने देश के किसानों को सर्वोपरि मानते हुए इस योजना की शुरुआत की थी. योजना का ऐलान 1 फरवरी, 2019 को किया गया था. पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये का सीधा लाभ मिलता है. किसानों को यह पैसे 2-2 हजार रुपये की तीन किस्‍तों में दिए जाते हैं. इस लिहाज से हर महीने 500 रुपये किसानों को दिए जाते हैं. पीएम मोदी ने योजना की 17वीं किस्‍त बीते 18 जून को जारी की थी, तब इसके लाभार्थियों की संख्‍या 9.26 करोड़ पहुंच चुकी थी. माना जा रहा है कि अगली किस्‍त 1 अक्‍टूबर, 2024 को आ सकती है. Tags: Business news, Free Ration, Pm Jandhan, PM Kisan Samman Nidhi, PM ModiFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 13:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed