बिहार में कैसे हार गई RJD तेजस्वी यादव बोले - अच्छी बात यह है कि हमें
बिहार में कैसे हार गई RJD तेजस्वी यादव बोले - अच्छी बात यह है कि हमें
Bihar Upchunav Results 2024 : बिहार में एनडीए ने उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत हासिल की है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ सीट पर हार कोई बड़ी बात नहीं है.
पटना. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में विपक्षी ‘महागठबंधन’ की हार के बाद शनिवार को दावा किया कि यह गठजोड़ राज्य में अगले होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने पड़ोसी राज्य झारखंड में अपनी पार्टी के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जताई. झारखंड में साल 2019 के चुनाव में आरजेडी ने केवल चतरा सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उसने देवघर, गोड्डा, बिश्रामपुर और हुसैनाबाद सीट जीतीं. बिहार में एनडीए ने चारों विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में जीत हासिल की है. इसमें इमामगंज सीट पर एनडीए ने कब्जा बरकरार रखा है जबकि तरारी, रामगढ़ और बेलागंज को ‘महागठबंधन’ से छीन लिया.
यादव ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘कुछ सीट पर हार कोई बड़ी बात नहीं है. हाल के लोकसभा चुनाव में हमने इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल की थी. हम 2025 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और महागठबंधन बिहार में अगली सरकार बनाएगा. हार-जीत चुनाव का हिस्सा है…हम बिल्कुल भी निराश नहीं हैं…हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ा.’
आरजेडी बेलागंज और रामगढ़ सीट पर कब्जा बरकरार रखने में नाकाम रही जबकि इमामगंज सीट पर भी पार्टी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. राजद नेता ने कहा, ‘हमने झारखंड में चार विधानसभा सीट जीतीं. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की. हम एक बार फिर झारखंड में सरकार बना रहे हैं. झारखंड के बाद, महागठबंधन 2025 में बिहार में सरकार बनाएगा.’
जब उनसे पूछा गया कि बिहार में आखिर आरजेडी क्यों हार गई तो उन्होंने कहा ‘हम लोगों ने इन्हीं जगहों पर लोकसभा में चुनाव जीता है लेकिन पार्टी हार की समीक्षा करेगी. कोई निराशा की बात नहीं है. चुनाव में हार-जीत लगा रहता है लेकिन अच्छा है हमें तैयारी का मौका मिल गया. एक बात में विश्वास के साथ कर सकता हूं कि झारखंड में हमारी सरकार बन गई है और अब आने वाले 2025 में बिहार में भी हमारी सरकार बनेगी.’
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 24:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed