महाराष्ट्र: फडणवीस नहीं BJP की इस जोड़ी ने सबको चौंकाया सुनामी में बह गए सभी
महाराष्ट्र: फडणवीस नहीं BJP की इस जोड़ी ने सबको चौंकाया सुनामी में बह गए सभी
Maharashtra Chunav Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए 288 सदस्यीय विधानसभा की 230 सीट पर जीत दर्ज की. कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) महज 46 सीट पर सिमटकर रह गई.
नई दिल्ली. भाजपा की अगुवाई में महायुति महाराष्ट्र चुनाव में ऐसी सुनामी लेकर आई कि महा विकास आघाडी (एमवीए) का पूरी तरह से सफाया हो गया. बीजेपी नेता और राज्य के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इसका पूरा क्रेडिट दिया जा रहा है, लेकिन उनके साथ-साथ बीजेपी के दो और नेता भी थे, जिन्होंने प्रदेश में पार्टी को जिताने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. यहां बात हो रही है भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव की.
इन दोनों की जोड़ी ने मध्यप्रदेश के बाद महाराष्ट्र में भी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई. पिछले साल यादव-वैष्णव की जोड़ी को मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी कैम्पेन की अगुवाई करने का जिम्मा सौंपा गया था. पार्टी ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर जीत दर्ज कर अपनी सत्ता बरकरार रखी.
महाराष्ट्र में भाजपा के चुनावी अभियान की कमान भी यादव और वैष्णव को थमाई गई थी. लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद विधानसभा चुनावों में मतदाताओं का रुख भाजपा के पक्ष में करने के लिए दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य में कई महीनों तक डेरा डाले रखा. वोटिंग के रुझान सामने आने और इनसे महायुति (भाजपा, शिवसेना और राकांपा का गठबंधन) की प्रचंड जीत के संकेत मिलने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यादव को बधाई दी.
महाराष्ट्र में भाजपा 130 से अधिक सीटें जीतने की राह पर अग्रसर है, जो राज्य विधानसभा चुनावों में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हालांकि, अप्रैल-मई में संपन्न लोकसभा चुनावों में उसे महज नौ सीटों से संतोष करना पड़ा था, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने 23 सीट जीतीं थी. लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के कुछ दिनों बाद जून में यादव और वैष्णव को महाराष्ट्र चुनाव के लिए क्रमश: प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किया गया था.
दोनों नेता हरकत में आ गए और पार्टी के भीतर असंतुष्ट वर्गों तथा विभिन्न छोटे जाति समूहों से संपर्क किया, क्योंकि भाजपा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के नेतृत्व में मराठा आरक्षण आंदोलन से उत्पन्न चुनौती से जूझ रही थी. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री यादव 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा के प्रभारी थे, जब पार्टी ने 105 सीटें जीती थीं, जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली अविभाजित शिवसेना के खाते में 56 सीटें गई थीं. हालांकि, शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद के बाद भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया था और कांग्रेस व अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सहयोग से सरकार बनाई थी.
Tags: Ashwini Vaishnaw, BJP, Devendra Fadnavis, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 23:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed