पीटी उषा को दिया गया अमृत रत्न सम्मान स्मृति इरानी बोलीं- आपने युवाओं को बड़ा सपना देखने के लिए प्रेरित किया
पीटी उषा को दिया गया अमृत रत्न सम्मान स्मृति इरानी बोलीं- आपने युवाओं को बड़ा सपना देखने के लिए प्रेरित किया
Amrit Ratna Honour: सम्मानित होने वाले दिग्गजों की सूची में शामिल हैं- एन आर नारायण मूर्ति, रजनीकांत, पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, डॉ नरेश त्रेहन, अदार पूनावाला, पीटी उषा, टेसी थॉमस, बछेंद्री पाल और पंकज त्रिपाठी.
हाइलाइट्सपीटी उषा को मिला अमृत रत्न सम्मानस्मृति इरानी ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला
नई दिल्ली. मंगलवार को दिल्ली में न्यूज18 इंडिया की तरफ से ‘अमृत रत्न सम्मान’ समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर देश में कला, विज्ञान और खेल जगत की 10 अहम शख़्सियतों का सम्मान किया गया, जिन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है. इसी कड़ी में उड़नपरी पीटी उषा को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्हें सम्मानित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि पीटी उषा के जुनून और हिम्मत ने देश के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
सम्मान ने समारोह के बाद स्मृति इरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राज्यसभा सांसद पीटी उषा जी ने अपने जुनून को पाने की हिम्मत की और हमारे राष्ट्र के युवाओं के लिए सपने देखने और एथलेटिक्स के क्षेत्र में इसे बड़ा बनाने की ख्वाहिश का रास्ता साफ किया.’ Rajya Sabha MP @PTUshaOfficial Ji dared to follow her passion and paved the path for the youth of our Nation to dream & aspire to make it big in the field of athletics. Honoured & privileged to felicitate her at #up24x7news.comIndiaAmritRatna. @up24x7news.comIndia pic.twitter.com/EKVtQukSb8
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 2, 2022
इस समारोह में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी देश की मौजूदा राजनीति पर भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर पहुंची महिला का तिरस्कार किया. रामनाथ कोविंद जी जब राष्ट्रपति बने थे तो साल भर सोनिया जी उनसे मिलने नहीं गईं, राष्ट्रपति भवन ने 21 बार उन्हें न्यौते भेजे. #up24x7news.comIndiaAmritRatna
बार बार सरकार कहती रही आप हॉउस में आकर चर्चा कीजिए। अगर आप अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी का निर्वाहन नहीं करते हैं तो क्या आपको जनता का प्रतिनिधि बनकर हॉउस में आने का अधिकार है: @smritiirani – केंद्रीय मंत्री @AMISHDEVGAN @SmritiIraniOffc pic.twitter.com/6URzySFFb8
— up24x7news.com India (@up24x7news.comIndia) August 2, 2022
स्मृति इरानी ने आगे कहा, ‘मैंने सुना था कि सोनिया जी मर्यादा भंग नहीं करतीं हैं. लेकिन संसद में सोनिया गांधी मेरी कुर्सी की तरफ आई और कहा कि मेरा नाम मत लो. मैंने कहा अगर आप कुछ पूछना चाहती हैं तो मुझसे पूछिए मैंने आपका नाम लिया. मेरे लिए सोनिया गांधी का कृत्य आश्चर्यजनक था. मैं असभ्यता बर्दाश्त नहीं करूंगी. सदन में कैमरे लगे हुए हैं….अगर सोनिया जी को घेरा गया होता तो क्या कैमरे में दर्ज नहीं होता.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amrit Ratna Honour, PT Usha, Smriti IraniFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 07:56 IST