नवरात्रि कार्यक्रम में शामिल हुए PM मोदी मां अम्बे की आरती की देखें तस्वीरें
नवरात्रि कार्यक्रम में शामिल हुए PM मोदी मां अम्बे की आरती की देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार रात यहां जीएमडीसी मैदान में गुजरात सरकार द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव में भाग लिया और मां अम्बे की आरती की. गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए मोदी के साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे. मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक गरबा नृत्य भी देखा. उन्होंने वहां मौजूद कुछ लोगों से बातचीत की और उन्हें अपने साथ सेल्फी लेने का मौका दिया.
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम को अहमदाबाद में स्थित जीएमडीसी मैदान में दु्र्गा पंडाल में पूजा की. (फोटो-ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के तहत बृहस्पतिवार को यहां रोड शो किया. प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य के दो दिवसीय दौरे के दौरान 29,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया. (पूजा-अर्चना करते हुए पीएम मोदी)
गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भावनगर में जनसभा को संबोधित करने से पहले रोडशो किया. सुबह में उन्होंने ने सूरत में रोडशो किया था और वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया था. उसके बाद वह भावनगर पहुंचे. ( पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक गरबा नृत्य भी देखा.)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले आठ साल में खेलों से भ्रष्टाचार और परिवारवाद को मिटाकर युवाओं में उनके सपनों को लेकर भरोसा जगाया गया है. (फोटो-ट्विटर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के दौरान कहा कि सभी खिलाड़ियों को मैं एक मंत्र और देना चाहता हूं. अगर आपको competition जीतना है, तो आपको commitment और continuity को जीना सीखना होगा.(फोटो-ट्विटर)
FIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 23:40 IST