दिल्लीवालों आ गई सर्दी दिन में धूप रात में ठंडी जान लें IMD की चेतावनी

Weather News: इस बार समय से पहले सर्दी का एहसास शुरू हो चुका है. पहाड़ों पर पहले बर्फबारी शुरू होने और ठंडी पछुआ हवाएं चलने की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में सर्दी का एहसास जल्द ही शुरू हो गया. मौसम विभाग ने दिन में चमकीली धूप के साथ हल्की सिहरन होने के एहसास की बात कही है. वहीं, कर्नाटक और रायलसीमा में मूसलाधार और ओडिशा में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई.

दिल्लीवालों आ गई सर्दी दिन में धूप रात में ठंडी जान लें IMD की चेतावनी