हम बदमाशों को जिंदा पकड़ना चाहते थे उन्हें समर्पण का भी दिया था मौका : पंजाब पुलिस

अमृतसर एनकाउंटरः अमृतसर के पुलिस उपायुक्त एम एस भुल्लर ने अमृतसर में पत्रकारों से कहा कि हम सिद्दू मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल बदमाशों को जिंदा पकड़ना चाहते थे. हमने उन्हें समर्पण करने के लिए भी कहा. लेकिन उन्होंने गोलीबारी नहीं बंद की और मुठभेड़ में मारे गए.

हम बदमाशों को जिंदा पकड़ना चाहते थे उन्हें समर्पण का भी दिया था मौका : पंजाब पुलिस
हाइलाइट्सबुधवार को पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में बदमाश जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा मारा गया. दोनों अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप भकना गांव में एक मकान में छिपे थे. इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी एवं एक पत्रकार घायल हुए हैं.दोनों अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप भकना गांव में एक मकान में छिपे थे. मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी एवं एक पत्रकार घायल हुए हैं. चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने गुरुवार को कहा कि वह गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल दो बदमाशों को जिंदा पकड़ना चाहती थी और उसने उनसे आत्मसमर्पण करने को भी कहा था लेकिन उन्होंने गोलीबारी बंद नहीं की. मूसेवाला के पिता ने मुठभेड़ को लेकर पंजाब पुलिस की तारीफ की है. पुलिस के अनुसार बुधवार को पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में बदमाश जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा मारा गया. दोनों अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप भकना गांव में एक मकान में छिपे थे. इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी एवं एक पत्रकार घायल हुए हैं. बदमाशों को समर्पण का दिया था मौका अमृतसर के पुलिस उपायुक्त एम एस भुल्लर ने अमृतसर में पत्रकारों से कहा कि हम सिद्दू मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल बदमाशों को जिंदा पकड़ना चाहते थे. हमने उन्हें समर्पण करने के लिए भी कहा. लेकिन उन्होंने गोलीबारी नहीं बंद की और मुठभेड़ में मारे गए. पुलिस उपायुक्त ने आगे कहा कि फॉरेंसिक टीम द्वारा ली गयी तलाशी के दौरान AK-47 रायफल की 31 गोलियां, 45 बोर की पिस्तौल, दो मैगजीन उस मकान से बरामद किए गए हैं जहां बदमाश छिपे थे. एक टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला है जिसकी जांच फॉरेंसिक टीम करेगी. जब एम एस भुल्लर से पूछा गया कि क्या मुठभेड़ स्थल से कोई मादक पदार्थ भी मिला तो उन्होंने कहा कि हमने कुछ गोलियां बरामद की हैं. हमारी फोरेंसिक टीम उनकी जांच कर रही है. जब उनसे पूछा गया कि क्या मुठभेड़ स्थल से कोई फर्जी पासपोर्ट भी मिला है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दस्तावेज हमें नहीं मिला है. उनके अनुसार दोनों बदमाशों के शव पोस्टमार्टम के लिए अमृतसर सिविल अस्पताल ले जाया गया. इस बीच रूपा के परिवार के सदस्य अमृतसर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे 2017-18 में उससे अपना नाता तोड़ चुके थे. मूसेवाला के पिता ने की पुलिस की तारीफ  मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अमृतसर में कहा कि पुलिस ने अपना काम किया है. मैं पुलिस के काम की तारीफ करता हूं. यह तो बस शुरुआत है और यह एक लंबी लड़ाई है. मालूम हो कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Punjab Police, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 18:09 IST