कौन हैं वह तीन लोग बिहार चुनाव रिजल्ट पर जिनकी भविष्यवाणी बिल्कुल सच निकली
बिहार चुनाव रिजल्ट को लेकर की गईं ये तीन भविष्यवाणियां क्या पूरे गहरे विश्लेषण के साथ किए गए थे या गुस्से में या यूं ही... यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इन तीन नेताओं की ये भविष्यवाणियां किसी एग्ज़िट पोल से ज्यादा अक्यूरेट निकलीं. चलिये जानते हैं कौन हैं वो तीन नेता और उन्होंने बिहार चुनाव रिजल्ट को लेकर आखिर क्या कहा था, जिसकी आज तक लोग चर्चा कर रहे हैं.