पटना में उफनती गंगा नदी में स्नान के दौरान एक ही परिवार के 4 लोग डूबे 2 बच्चों की मौत
पटना में उफनती गंगा नदी में स्नान के दौरान एक ही परिवार के 4 लोग डूबे 2 बच्चों की मौत
Bihar News: स्नान के दौरान नदी की गहराई का अंदाजा नहीं मिलने पर एक ही परिवार के चारों लोग डूबने लगे. स्थानीय लोगों की जब उन पर निगाह पड़ी तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए महिला और उनके एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि दो बच्चे गंगा में डूब गए. गंगा नदी में चार लोगों के डूबने से घाट पर अफरा-तफरी मच गई
पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) से सटे पटना सिटी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्य उफनती गंगा नदी (Ganga River) की डूब गए. उन्हें डूबता देख स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक महिला और उनके बेटे को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दो बच्चे पानी की तेज धारा में बह गए. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज गंगा मंदिर घाट की है. सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से गंगा नदी में डूबे दोनों बच्चों के शव (Drowned To Death) को बरामद कर लिया. मृतकों दोनों बच्चों के नाम पांच वर्षीय अभि कुमार और चार वर्षीय रुद्र कुमार है.
मिली जानकारी के मुताबिक टुन्नी यादव की विवाहिता बेटी रविवार को अपने दो बच्चों और एक भतीजे के साथ गंगा मंदिर घाट पर नहाने के लिए आई थी. स्नान के दौरान नदी की गहराई का अंदाजा नहीं मिलने पर यह चारों लोग डूबने लगे. स्थानीय लोगों की जब उन पर निगाह पड़ी तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए महिला और उनके एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि दो बच्चे गंगा में डूब गए. गंगा नदी में चार लोगों के डूबने से घाट पर अफरा-तफरी मच गई.
घटना के संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय निवासी बच्चा राय ने बताया कि गंगा में डूबे चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, और वो स्नान के लिए गंगा मंदिर घाट आए थे. मालसलामी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से पानी में डूबे दो बच्चों के शव बरामद किए जाने की बात कही. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में चीख-पुकार और कोहराम मचा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Death due to drowning, Ganga riverFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 17:05 IST