भारत ने चीन को छोड़ा पीछे! 2 देशों की जीडीपी से ज्‍यादा बड़ा एक ही बिजनेस

Real Estate : भारत का रियल एस्‍टेट सेक्‍टर अब चीन से भी आगे निकल गया है. रियलिटी सेक्‍टर की कुल मार्केट वैल्‍यू ओमान और श्रीलंका की संयुक्‍त जीडीपी से भी ज्‍यादा है. भारत का रियलिटी मार्केट 14 लाख करोड़ से भी ज्‍यादा बड़ा हो चुका है.

भारत ने चीन को छोड़ा पीछे! 2 देशों की जीडीपी से ज्‍यादा बड़ा एक ही बिजनेस
हाइलाइट्स भारत में 1 अरब डॉलर से ज्‍यादा वैल्‍यू वाली रियल एस्‍टेट कंपनियों की संख्‍या 30 है. इससे पता चलता है भारतीय रियलिटी सेक्‍टर कितनी तेजी से बढ़ रहा है. चीन में 1 अरब डॉलर से ज्‍यादा वैल्‍यू वाली कंपनियों की संख्‍या महज 30 रह गई है. नई दिल्‍ली. भारत के रियल एस्‍टेट बाजार ने चीन को पीछे छोड़ दिया और अब दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा रियलिटी बाजार बन गया है. हुरून रिसर्च इंस्‍टीट्यूट ने हाल में जारी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में 1 अरब डॉलर से ज्‍यादा वैल्‍यू वाली रियल एस्‍टेट कंपनियों की संख्‍या चीन से ज्‍यादा हो गई है. इस मामले में भारत चीन से आगे निकल गया है, जहां 1 अरब डॉलर से ज्‍यादा वैल्‍यू वाली कंपनियों की संख्‍या लगातार घट रही है. हुरून के मुताबिक, भारत में 1 अरब डॉलर से ज्‍यादा वैल्‍यू वाली रियल एस्‍टेट कंपनियों की संख्‍या 30 है. 6 साल पहले तक यह संख्‍या महज 7 थी. इससे पता चलता है भारतीय रियलिटी सेक्‍टर कितनी तेजी से बढ़ रहा है. यह भारतीय रियल एस्‍टेट बाजार में बढ़ते घरेलू और विदेशी निवेश को भी दिखाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में जहां रियल एस्‍टेट बाजार बढ़ रहा है, वहीं चीन में पिछले कुछ साल से इसमें गिरावट दिख रही है. ये भी पढ़ें – सस्‍ते कर्ज पर गवर्नर ने साफ कर दी तस्‍वीर! बताया क्‍या है लाखों की खुशी में रोड़ा, कब तक घटाएंगे ब्‍याज चीन में कितनी है संख्‍या चीन में 1 अरब डॉलर से ज्‍यादा वैल्‍यू वाली रियलिटी कंपनियों की संख्‍या 100 से घटकर महज 30 रह गई है. इसी तरह, 3 अरब डॉलर या उससे ज्‍यादा वैल्‍यू वाली कंपनियों की संख्‍या भी 50 से घटकर महज 10 रह गई है. भारत में सबसे ज्‍यादा 33 कंपनियां मुंबई में हैं, जबकि बैंगलोर में 15, दिल्‍ली में 14 और गुरुग्राम में 10 बड़ी रियल एस्‍टेट कंपनियां हैं. इस लिस्‍ट में वही कंपनियां शामिल हैं, जिनका वैल्‍यूएशन 1,200 करोड़ से ज्‍यादा है. डीएलएफ सबसे बड़ी कंपनी भारतीय रियल एस्‍टेट सेक्‍टर की सबसे बड़ी कंपनी डीएलफ है, जिसका मार्केट वैल्‍यूएशन करीब 2 लाख करोड़ रुपये का है. इसके बाद 1.4 लाख करोड़ के साथ मैक्रोटेक और फिर 79,150 करोड़ वैल्‍यूएशन के साथ इंडियन होटल्‍स कंपनी का नाम आता है. ताज ग्रुप ऑफ होटल्‍स मोस्‍ट वैल्‍यूएबल हॉस्पिटैलिटी कंपनी है. इस लिस्‍ट में पहली बार अडानी रियलिटी भी टॉप-10 में पहुंची है. इस कंपनी की मार्केट वैल्‍यू 56,500 करोड़ रुपये है. फिलहाल यह सूची में 7वें पायदान पर है. शोभा रियलिटी में सबसे ज्‍यादा कर्मचारी लिस्‍ट में शामिल 86 फीसदी कंपनियों का वैल्‍यूएशन पिछले एक साल में 6.2 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इसमें शोभ रियलिटी सबसे ज्‍यादा कर्मचारियों वाली कंपनी है. यहां 26,275 कर्मचारी काम करते हैं. जबसे यह लिस्‍ट जारी होनी शुरू हुई है, उसके बाद से कंपनियों की वैल्‍यू 70 फीसदी बढ़ गई है. बीएसई रियलिटी इंडेक्‍स भी 110 फीसदी बढ़ा है. 2 देशों की जीडीपी से ज्‍यादा एक सेक्‍टर आपको जानकर हैरानी होगी कि 18 कंपनियों के सीईओ प्रोफेशनल्‍स हैं. यानी कंपनी के मालिक को सीईओ नहीं बनाया गया है. लिस्‍ट में शामिल कंपनियों की कुल मार्केट वैल्‍यू करीब 14.2 लाख करोड़ रुपये है, जो ओमान और श्रीलंका की जीडीपी से भी ज्‍यादा है. टॉप 100 में सिर्फ 2 कंपनियां ऐसी हैं, जिनकी अगुवाई महिला कारोबारी करती हैं. Tags: Business news, Real estate, Real estate marketFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 17:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed