मौन व्रत पर बिस्नोई उधर भारत लौट आया उसका दुश्मन गैंगस्टर्स में खलबली
लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है और मौन हड़ताल पर है. उधर, हत्या और आपराधिक साजिश के लिए वांछित था गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को भारत सरकार फिलीपींस से प्रत्यपर्ण कर भारत लेकर आई है. उसपर कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं.
