किसी से अन्याय न होएक पति को दो पत्नी में बांट डाला बॉंड भरा और दिन तय हुआ

Unusual story: बिहार के पूर्णिया में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने एक अनोखा फैसला सुनाया, जिसमें दो पत्नियों के बीच पति का बंटवारा किया गया. पति एक पत्नी के साथ चार दिन और दूसरी के साथ तीन दिन रहेगा. बच्चों की पढ़ाई के लिए 4000 रुपये प्रतिमाह देने का भी निर्णय हुआ और इसपर सभी पक्ष सहमत हुए. लेकिन ऐसा क्यों किया गया, इसको आगे पढ़िये.

किसी से अन्याय न होएक पति को दो पत्नी में बांट डाला बॉंड भरा और दिन तय हुआ