गोवा कांग्रेस में कलह: पार्टी हाईकमान ने दिगंबर कामत को कांग्रेस कार्यसमिति में स्थाई आमंत्रित सदस्य के पद से हटाया

Digambar Kamat: कांग्रेस पार्टी ने गोवा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम दिगंबर कामत को कांग्रेस वर्किंग कमेटी से स्थाई आमंत्रित सदस्य के पद से हटा दिया है. दरअसल कई दिनों से चर्चा है कि दिगंबर कामत के बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. गोवा कांग्रेस में जारी बगावत को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिगंबर कामत को कांग्रेस कार्यसमिति में उनके वर्तमान पद स्थाई आमंत्रित सदस्य से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. 

गोवा कांग्रेस में कलह: पार्टी हाईकमान ने दिगंबर कामत को कांग्रेस कार्यसमिति में स्थाई आमंत्रित सदस्य के पद से हटाया
हाइलाइट्सदिगंबर कामत के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाबगावत की आशंका के बीच कांग्रेस की कार्रवाई गोवा के अपने 11 विधायकों में से पांच को पार्टी ने चेन्नई भेजा पणजी: गोवा में कांग्रेस में जारी बगावत के बीच पार्टी हाईकमान ने पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत पर बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी ने उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी से स्थाई आमंत्रित सदस्य के पद से हटा दिया है. दरअसल दिगंबर कामत के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है और खबर है कि वे कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं. इस बारे में पार्टी ने एक लेटर जारी करते हुए बताया कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिगंबर कामत को कांग्रेस कार्यसमिति में उनके वर्तमान पद स्थाई आमंत्रित सदस्य से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. इस बीच कांग्रेस ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले गोवा के अपने 11 विधायकों में से पांच को चेन्नई भेज दिया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया कि शुक्रवार शाम को विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होते ही पांच विधायकों- संकल्प अमोनकर, यूरी अलेमाओ, अल्टोन डीकॉस्टा, रूडोल्फ फर्नांडीस और कार्लोस अल्वारेस फरेरा को चेन्नई भेज दिया गया. ये विधायक सीधे राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए सोमवार को गोवा लौटेंगे. दरअसल कुछ दिनों से गोवा कांग्रेस में विद्रोह की खबरें सामने आ रही हैं. इनमें दिगंबर कामत और माइकल लोबो का नाम प्रमुख रूप से लिया जा रहा है. कई सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत और माइकल लोबो कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 17:06 IST