गुरुग्राम में सड़क किनारे से मिली नवजात बच्ची पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

जिले के बादशाहपुर में सड़क किनारे 10 दिन की नवजात बच्ची मिली है. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. भिवानी के रहने वाले संदीप कुमार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह बाइक से जा रहे थे.

गुरुग्राम में सड़क किनारे से मिली नवजात बच्ची पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
गुरुग्राम: जिले के बादशाहपुर में सड़क किनारे 10 दिन की नवजात बच्ची मिली है. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. भिवानी के रहने वाले संदीप कुमार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह बाइक से जा रहे थे, उसी दौरान उन्होंने दक्षिणी पेरीफेरल रोड पर कंबल में लिपटी हुई बच्ची को देखा. तहरीर के अनुसार, कुमार ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. बच्ची की हालत स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस ने बताया कि अस्पताल से स्वास्थ्य रिपोर्ट मिलने के बाद बच्ची को बाल संरक्षण केन्द्र भेज दिया जाएगा. ये भी पढ़ें- Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे में लोगों की जान बचाने वालों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी उन्होंने बताया कि सोमवार को ही बादशाहपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 317 (बच्चे को त्यागना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gurugram news, Haryana newsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 00:08 IST