क्रिप्टो कांड! मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सरकार की रडार पर 27 एक्सचेंज
Money Laundering Via Crypto: गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट कहती है कि कम से कम 27 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों को अपराधियों ने मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल किया. इस लिस्ट में CoinDCX, WazirX, Giottus, ZebPay, Mudrex, और CoinSwitch जैसे बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन ये सभी एक्सचेंज खुद को पाक-साफ बताते हुए दलील देते हैं. जानिए क्या है पूरी कहानी...