आरजेडी में भीतर ही भीतर हो गया बड़ा खेल भारी सेंधमारी पर राजद में खलबली
आरजेडी में भीतर ही भीतर हो गया बड़ा खेल भारी सेंधमारी पर राजद में खलबली
Bihar Politics: बिहार विधान सभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के बीच में ही बिहार आरजेडी के भीतर सेंधमारी हो गई है. राजद के साढ़े चार लाख से अधिक सक्रिय सदस्यों के डेटा होने के आरोप लगाए जा रहे हैं. पार्टी के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसके लिए जन सुराज पार्टी की ओर इशारा किया है.
हाइलाइट्स आरजेडी के साढ़े चार लाख सक्रिय सदस्यों का डेटा हुआ लीक. आरजेडी सदस्यों को अन्य पार्टियों से जुड़ने के लिए आ रहा कॉल. आरजेडी सदस्यों को जन सुराज पार्टी से जुड़ने का आ रहा कॉल.
पटना. बिहार की राजनीति से बड़ी खबर है कि राष्ट्रीय जनता दल के सक्रिय सदस्यों का डेटा लीक हो गया है. बताया जा रहा है कि आरजेडी के साढ़े चार लाख सक्रिय सदस्यों का डेटा लीक किया गया है जिससे पार्टी के भीतर खलबली मच गई है. कहा जा रहा है कि विरोधी दलों की ओर से आरजेडी सदस्यों को अन्य दलों से जुड़ने का कॉल आ रहा है. राजद ने इसे बड़ी साजिश करार दिया है और विरोधी दलों की ओर इस साजिश के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
जानकारी के अनुसार, आरजेडी सदस्यों को जन सुराज से जुड़ने का कॉल आ रहा है. इस बीच पार्टी के भीतर डाटा लीक होने के मामले की अंदरूनी जांच शुरू कर दी गई है. आरजेडी से कैसे और कहां से डेटा लीक हुआ इसकी जांच कराई जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी के भीतर इस बात को लेकर चिंता जताई है. जगदानंद सिंह ने पहले भी जन सुराज में शामिल होने को लेकर चिंता जताई थी.
वहीं राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने किसी पार्टी का नाम लिये बिना कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है और विरोधी दलों की हताशा को दिखाता है. विरोधी दल के लोग लगातार प्रलोभन की बात कर रहे हैं और उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राजद का कार्यकर्ता इतना कमजोर नहीं है जो किसी प्रलोभन में आ जाए. उन्होंने इशारों में कहा कि व्यापारियों से फंडेड पार्टी की ओर से ऐसा काम किया जा रहा है.
बता दें कि जन सुराज की ओर से कार्यकर्ताओं को मिल रहे प्रलोभन को लेकर जगदानंद सिंह ने चिंता जताई थी. जगदानंद सिंह के आरोप को जन सुराज प्रवक्ता संजय ठाकुर ने सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि राजद हताश और निराश हो गया है. उपचुनाव में राजद के उम्मीदवार बुरी तरह घिर चुके हैं और जन सुराज को भारी जन समर्थन मिल रहा है. राजद अपने आधार को बचा नहीं पा रहा है और अनर्गल आरोप लगा रहा है.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Bihar rjdFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 10:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed